Rising Concerns of COVID-19 Symptoms in Moradabad Amid Healthy Season सेहत : हेल्दी सीजन में कोरोना के खतरे ने बढ़ा दी हलचल, Moradabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMoradabad NewsRising Concerns of COVID-19 Symptoms in Moradabad Amid Healthy Season

सेहत : हेल्दी सीजन में कोरोना के खतरे ने बढ़ा दी हलचल

Moradabad News - मुरादाबाद में हेल्दी सीजन के बीच कोरोना के लक्षण वाले मरीजों की संख्या बढ़ रही है। डॉक्टरों का कहना है कि सर्दी, जुकाम, बुखार और गले में खराश वाले मरीज आ रहे हैं, लेकिन गंभीर स्थिति नहीं होने के कारण...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुरादाबादSun, 25 May 2025 06:45 PM
share Share
Follow Us on
सेहत : हेल्दी सीजन में कोरोना के खतरे ने बढ़ा दी हलचल

मुरादाबाद। मौसमी संक्रमण के नजरिये से महीनेभर से चल रहे हेल्दी सीजन के बीच डॉक्टर अब सेहत पर कोरोना के संक्रमण के खतरे की हलचल पैदा होने का हवाला दे रहे हैं। चिकित्सकों के मुताबिक मुरादाबाद में हफ्ते भर से ऐसे मरीजों की संख्या बढ़ी है जिनमें कोरोना वाले लक्षण दिखाई दे रहे हैं, लेकिन, अब तक किसी भी मरीज की हालत अधिक गंभीर नहीं होने के चलते कोरोना की जांच कराने की जरूरत महसूस नहीं की जा रही है। परामर्श चिकित्सक डॉ.सीपी सिंह ने बताया कि सर्दी, जुकाम, बुखार के साथ ही गले में खराश और दर्द के लक्षण के साथ कुछ मरीज आ रहे हैं।

जिनकी हालत देखकर कोरोना के संक्रमण का अंदाजा लगाया जा रहा है। इक्का दुक्का मरीजों में संक्रमण दस या इससे भी ज्यादा दिनों में ठीक होने के चलते कोरोना के संक्रमण की दस्तक होने का अंदेशा बढ़ रहा है। परामर्श चिकित्सक डॉ.नितिन बत्रा ने बताया कि कोरोना जैसे लक्षण वाले मरीजों में इसकी जांच कराने से गुरेज होने का रुझान देखने में आ रहा है, लेकिन, किसी मरीज को सांस लेने में तकलीफ जैसे लक्षण दिखाई देने पर उसकी कोरोना जांच कराने के लिए कहना जरूरी होगा। संक्रमण से बचाव के लिए अब बूस्टर डोज की जरूरत मुरादाबाद। चिकित्सकों का कहना है कि कोरोना के संक्रमण से बचाव के लिए लोगों को इसका टीका लगे हुए काफी समय बीत गया है लिहाजा, अब टीके का असर अब कम होने वाली स्थिति बन गई है। अगर कोरोना के टीके की बूस्टर डोज दी जाए तभी इसका टीका संक्रमण से बचाव में कारगर हो सकता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।