Severe Storms Cause Fatalities and Damage in Rajasthan and Punjab राजस्थान में आंधी-बारिश से दीवार गिरी, मां-बेटी की मौत, Delhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsSevere Storms Cause Fatalities and Damage in Rajasthan and Punjab

राजस्थान में आंधी-बारिश से दीवार गिरी, मां-बेटी की मौत

--तूफान के कारण बिजली के कई खंभे उखड़े --आम जनजीवन प्रभावित हुआ जयपुर, एजेंसी।

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSun, 25 May 2025 06:46 PM
share Share
Follow Us on
राजस्थान में आंधी-बारिश से दीवार गिरी, मां-बेटी की मौत

जयपुर, एजेंसी। राजस्थान के खैरथल-तिजारा जिले में शनिवार देर रात धूल भरी आंधी और बारिश के कारण एक दीवार गिर गई। मलबे में दबने से सुमाया और उसकी एक वर्षीय बेटी की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि घटना में उसका पति घायल हो गया। बीकानेर में तूफान के कारण बिजली के कई खंभे उखड़ने के साथ ही होर्डिंग और बिजली के तार टूट गए। इसी तरह, बाड़मेर और जैसलमेर में भी धूल भरी आंधी आई, जिससे आम जनजीवन प्रभावित हुआ। ग्रामीण इलाकों में पेड़ गिरने से अनेक सड़कें अवरुद्ध हो गईं। श्रीगंगानगर और हनुमानगढ़ जिलों में भी मौसम में आए बदलाव से सामान्य जनजीवन प्रभावित हुआ।

हरियाणा और पंजाब में हुई बारिश हरियाणा और पंजाब में रविवार को कई जगहों पर मध्यम से भारी बारिश हुई। मौसम विभाग ने कहा कि हरियाणा के करनाल में 118 मिमी, अंबाला में 43 मिमी, हिसार में 73.9 मिमी, सिरसा में 39 मिमी, गुरुग्राम में 39.5 मिमी, झज्जर में 40.5 मिमी, कैथल में 78 मिमी और कुरुक्षेत्र में 65 मिमी बारिश हुई। पंजाब के अमृतसर में 13.2 मिमी, लुधियाना में 3.2 मिमी, पटियाला में 8.9 मिमी, पठानकोट में 27 मिमी, बठिंडा में 16 मिमी, फरीदकोट में 16 मिमी, गुरदासपुर में 36.8 मिमी, फिरोजपुर में तीन मिमी और मोहाली में 0.5 मिमी बारिश हुई। पाकिस्तान में 20 की मौत, 150 घायल लाहौर, एजेंसी। पाकिस्तान के पंजाब में शनिवार शाम को आए तूफान और भारी बारिश के कारण 20 लोगों की मौत हो गई। वहीं, 150 से ज्यादा लोग घायल हो गए। तूफान के कारण सड़क और हवाई यातायात बाधित हो गया। पंजाब सरकार के अनुसार, 13 करोड़ से ज्यादा की आबादी वाले इस प्रांत में ज्यादातर मौतें जर्जर घरों के ढहने या होर्डिंग के नीचे दबने के कारण हुईं। राजधानी इस्लामाबाद और खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में भी तेज हवाओं और ओलों ने तबाही मचाई। इससे फसलों और बिजली लाइनों को काफी नुकसान पहुंचा है। तूफान में फंसने से बच गया विमान कराची से लाहौर जा रहा एक निजी एयरलाइन का विमान एफएल-842 भी लाहौर हवाई अड्डे पर उतरते समय तूफान में फंसने से बाल-बाल बच गया। विमान में सवार यात्रियों का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वे सुरक्षित लैंडिंग के लिए रोते और प्रार्थना करते देखे गए। खराब मौसम के कारण विमान हवाई अड्डे पर नहीं उतर सका। हवाई यातायात नियंत्रण ने पायलट को विमान को वापस कराची ले जाने की सलाह दी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।