Food Poisoning Hits Seven Guests at Wedding in Kanjavara Village सुबह का भोजन शाम को खाने से फूड प्वायजनिंग, सात बीमार, Barabanki Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBarabanki NewsFood Poisoning Hits Seven Guests at Wedding in Kanjavara Village

सुबह का भोजन शाम को खाने से फूड प्वायजनिंग, सात बीमार

Barabanki News - कंजवारा गांव में एक शादी समारोह में शामिल हुए सात लोग फूड प्वायजनिंग का शिकार हो गए। सुबह खाया गया दाल-चावल खाने के बाद सभी को उल्टी-दस्त की समस्या हुई। 108 एम्बुलेंस से सीएचसी देवा पहुंचाया गया, जहां...

Newswrap हिन्दुस्तान, बाराबंकीSun, 25 May 2025 06:45 PM
share Share
Follow Us on
सुबह का भोजन शाम को खाने से फूड प्वायजनिंग, सात बीमार

देवा शरीफ। कंजवारा गांव में शादी समारोज में पहुंचे सात लोग सुबह का बना दाल चावल देर शाम को खाने से फूड प्वायजनिंग का शिकार हो गए। भीषण उमस के चलते एक के बाद एक को उल्टी दस्त शुरू हो गया। हालत बिगड़ने पर लोगों ने 108 एम्बुलेंस को बुलाकर मरीजों को सीएचसी पहुंचाया। जहां पर इलाज के बाद हालात सामान्य होने से सभी को घर भेज दिया गया। देवा थाना के ग्राम कंजवारा में शनिवार वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल हुए लोगों को सुबह बनाया गया दाल चावल दिया गया। उसके बाद परिवार की ही शुभी (20) को पेट दर्द के साथ ही उल्टी दस्त शुरू हो गए।

उसके बाद राम दुलारी (50) निवासी गदिया, आंचल (15) निवासी मिश्रीपुर, अनीता देवी (35) निवासी पल्हरी, आकांक्षा (15) निवासी पलहरी, रूबी (25) और नैना (18) निवासी कंजवारा की भी तबीयत बिगड़ने लगी। एक के बाद एक की हालत खराब होने की सूचना से परिवार में हड़कंप मच गया। लोगों ने तत्काल 108 नंबर एम्बुलेंस को बुलाकर बीमार महिलाओं को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र देवा ले जाकर भर्ती कराया गया। फार्मासिस्ट रामकृपाल ने बताया कि मरीज शुभी ने बताया कि सुबह दाल चावल बना था, जिसे शाम करीब चार बजे खाकर सब बारात जाने की तैयारी करने लगे थे। अचानक पेट दर्द के साथ ही उल्टी दस्त शुरू हो गए। वहीं सीएचसी अधीक्षक डॉ. राधेश्याम गौड़ का कहना है कि गर्मी के चलते खाना खाने से फूड प्वायजनिंग हुई है। ऐसे में सीएचसी आए एक ही गांव के सात लोगों को भर्ती कर उपचार किया गया। हालत में सुधार होने पर सभी को घर भेज दिया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।