Lack of Ultrasound Services at 50-Bed Chandernagar Hospital in Lucknow चंदर नगर अस्पताल में अल्ट्रासाउंड ठप, भटक रहे मरीज, Lucknow Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsLack of Ultrasound Services at 50-Bed Chandernagar Hospital in Lucknow

चंदर नगर अस्पताल में अल्ट्रासाउंड ठप, भटक रहे मरीज

Lucknow News - -आलमबाग से लोकबंधु और आरएलबी जा रहे मरीज -निजी जांच केंद्रों पर अल्ट्रासाउंड के

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊSun, 25 May 2025 06:47 PM
share Share
Follow Us on
चंदर नगर अस्पताल में अल्ट्रासाउंड ठप, भटक रहे मरीज

लखनऊ, संवाददाता। आलमबाग के चंदरनगर में 50 बेड अस्पताल में काफी समय से अल्ट्रासाउंड जांचें नहीं हो रही हैं। पेट की समस्या लेकर आने वाले मरीजों को दवा तो दी जा रही है, लेकिन उनकी अल्ट्रासाउंड जांच नहीं हो पा रही है। यहां आने वाले मरीजों को जांच के लिए दूसरे सरकारी अस्पतालों में भेजा जा रहा है। चंदर नगर अस्पताल की ओपीडी में रोज 500 मरीज आते हैं। करीब 15-20 मरीजों को अल्ट्रासाउंड जांच के लिए लिखा जाता है। यहां रेडियोलॉजिस्ट गंभीर बीमारी की वजह से करीब एक माह से लंबी छुट्टी पर है। ऐसे में यहां आने वाले मरीजों को ओपीडी में फिजिशियन और दूसरे डॉक्टर देखकर इलाज तो दे रहे हैं, लेकिन उन मरीजों का अल्ट्रासाउंड नहीं हो पा रहा है।

मरीजों को लोकबंधु और राजाजीपुरम के रानी लक्ष्मीबाई अस्पताल में अल्ट्रासाउंड के लिए भेजा जा रहा है। इन अस्पतालों में पहले से मरीजों का भार है। ऐसे में वहां उनको आगे की तारीख दे दी जा रही है। मरीजों को मजबूरन निजी केंद्रों पर अल्ट्रासाउंड जांच करवानी पड़ रही है। सीएमएस डॉ. आनंद त्रिपाठी ने बताया कि रेडियोलॉजिस्ट गंभीर बीमारी से पीड़ित हैं। वह इन दिनों इलाज के लिए गए हैं। मरीजों को लोकबंधु और आरएलबी समेत दूसरे सरकारी अस्पताल भेजा जा रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।