Civil Service Exam 2025 Commissioner Inspects Exam Centers for Fair Conduct मंडलायुक्त ने परीक्षा केंद्रों का दौरा कर देखी तैयारी, Prayagraj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsPrayagraj NewsCivil Service Exam 2025 Commissioner Inspects Exam Centers for Fair Conduct

मंडलायुक्त ने परीक्षा केंद्रों का दौरा कर देखी तैयारी

Prayagraj News - मंडलायुक्त विजय विश्वास पंत ने रविवार को सिविल सेवा (प्रारंभिक) परीक्षा-2025 के विभिन्न केंद्रों का निरीक्षण किया। उन्होंने परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी, बिजली, पेयजल एवं अन्य व्यवस्थाओं की स्थिति का...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजSun, 25 May 2025 06:47 PM
share Share
Follow Us on
मंडलायुक्त ने परीक्षा केंद्रों का दौरा कर देखी तैयारी

मंडलायुक्त विजय विश्वास पंत ने रविवार को संघ लोक सेवा आयोग की ओर से आयोजित सिविल सेवा (प्रारंभिक) परीक्षा-2025 के केंद्रों का निरीक्षण किया। मंडलायुक्त ने निरीक्षण के दौरान केंद्रों पर सीसीटीवी की क्रियाशीलता, लाइट, पेयजल, बिजली आपूर्ति व्यवस्था आदि को मौके पर देखा। परीक्षा केंद्रों के व्यवस्थापकों से जानकारी प्राप्त की। प्रक्रियानुसार सकुशल, निर्विघ्न, निष्पक्ष, सुचितापूर्वक सम्पन्न कराने एवं शांति व्यवस्था बनाये रखने के दृष्टिगत मंडलायुक्त ने एंग्लो बंगाली इंटर कॉलेज, भारत स्काउट इंटर कॉलेज, ज्वाला देवी इंटर कॉलेज, केंद्रीय विद्यालय ओल्ड कैंट, आईईआरटी, जगत तारन इंटर व डिग्री कॉलेज, महिला सेवा सदन, नवीन महिला सेवा सदन इंटर कॉलेज, क्रॉस्थवेट गर्ल्स इंटर कॉलेज, द्वारका प्रसाद गर्ल्स इंटर कालेज, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज, मेरी वाना मेकर गर्ल्स इंटर कालेज, रानी रेवती देवी सरस्वती विद्या निकेतन इंटर कॉलेज एवं उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग परिसर केंद्रों को निरीक्षण किया।

मंडलायुक्त ने सभी केंद्रों पर निर्धारित समय एवं प्रक्रिया के तहत ही परीक्षा कराने का निर्देश दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।