Congress Meeting Emphasizes Organization Creation Campaign Ahead of Upcoming Panchayat Elections कांग्रेस की बैठक में बूथ स्तर तक संगठन गठन पर जोर, Lakhimpur-khiri Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsLakhimpur-khiri NewsCongress Meeting Emphasizes Organization Creation Campaign Ahead of Upcoming Panchayat Elections

कांग्रेस की बैठक में बूथ स्तर तक संगठन गठन पर जोर

Lakhimpur-khiri News - कांग्रेस भवन में आयोजित बैठक में संगठन सृजन अभियान पर जोर दिया गया। जिलाध्यक्ष प्रहलाद पटेल की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में पूर्व मंत्री नकुल दुबे ने कहा कि कांग्रेस प्रदेशभर में संगठन बनाएगी। युवाओं...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखीमपुरखीरीSun, 25 May 2025 01:17 AM
share Share
Follow Us on
कांग्रेस की बैठक में बूथ स्तर तक संगठन गठन पर जोर

कांग्रेस भवन पर आयोजित बैठक में संगठन सृजन अभियान पर जोर दिया गया। जिलाध्यक्ष प्रहलाद पटेल की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री नकुल दुबे, शहर कोआर्डिनेटर अभिषेक पटेल व सुभाष पाल और पूर्व सांसद खीरी रवि प्रकाश वर्मा मौजूद रहे। नकुल दुबे ने कहा कि संगठन सृजन अभियान पूरे प्रदेश में कांग्रेस चला रही है। जिला इकाइयां भंग चल रही हैं। जल्द ही बूथ स्तर तक संगठन बनाया जाएगा। युवाओं को मौका दिया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि पंचायत चुनाव निकट हैं इसमें प्रत्येक कांग्रेस के सिपाही को पंचायत चुनाव के लिए कमर अभी से कस लेनी होगी।

अभिषेक पटेल व सुभाष पाल ने कहा कि शहर कांग्रेस कमेटी व वार्डो का गठन अतिशीघ्र होना है। पूर्व सांसद रवि प्रकाश वर्मा ने कहा कि कांग्रेस एक सोच है विचारधारा है। नौजवान, किसान, व्यापारी सभी वर्ग वर्तमान सरकार की नीतियों से त्रस्त है। सभी नौजवानों को एकजुट होकर जनहित के मुद्दों को लेकर सड़कों पर उतरना होगा। बैठक में प्रदेश सचिव बलराम गुप्ता, शिव सहाय, रामकुमार मिश्र, दीपक बाजपेई, पंकज शुक्ला आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।