परिवार परामर्श केंद्र ने दो परिवारों में कराया समझौता
Agra News - शनिवार को पुलिस कार्यालय परिसर में परिवार परामर्श केंद्र की बैठक में दो प्रकरणों में पति-पत्नी के बीच सुलह समझौता कराया गया। एएसपी राजेश भारती ने बताया कि खुशबू और ज्योति के बीच आपसी सहमति से विवाद...

पुलिस कार्यालय परिसर में शनिवार को हुई परिवार परामर्श केंद्र की बैठक में सदस्यों ने दो प्रकरणों में सुलह समझौता कराया। आपसी सहमति के बाद दोनों प्रकरणों में पति पत्नी एक साथ रहने के लिए राजी हो गए। एएसपी राजेश भारती ने बताया कि परिवार परामर्श केंद्र की बैठक में खुशबू पत्नी राहुल निवासी सालिगमा थाना छर्रा जनपद अलीगढ़ हाल निवासी पटना थाना सोरों कासगंज, ज्योति पाठक पत्नी तरुण पाठक निवासी मौहल्ला चौदहपोर तिराहा सोरों के बीच सुलह समझौता कराया है। पति पत्नी के बीच आपसी मन मुटाव को दूर कराते हुए एक साथ रहने को राजी कर लिया। बैठक में महिला कांस्टेबल कल्पना, काउंसलर अनीता उपाध्याय, प्रिया शर्मा मौजूद रहीं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।