पंचायत सचिवालयों में आधार मोबाइल अपडेट कैंप शुरू
चंदवा में आधार मोबाइल अपडेट कैंप की शुरुआत हुई है। ग्रामीणों ने अपने आधार को अपडेट कराया। हालांकि, चंदवा पूर्वी और पश्चिमी में शिविर शुरू नहीं हो सके, क्योंकि आधार ऑपरेटर की मशीन खराब है। इससे...

चंदवा, प्रतिनिधि। कामता समेत प्रखंड के विभिन्न पंचायत सचिवालयों में शनिवार से आधार मोबाइल अपडेट कैंप की शुरुआत हुई। पंचायत के ग्रामीणों ने अपना आधार मोबाइल अपडेट कराया। वहीं चंदवा पूर्वी व पश्चिमी में उक्त शिविर की शुरुआत अब तक नहीं हो सकी है। इस संबंध में चंदवा पश्चिमी मुखिया संगीता देवी से पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि आधार ऑपरेटर का मशीन खराब है। उन्होंने ऑपरेटर से उसे जल्द ठीक करवाने की बात कही। बता दें कि ग्रामीण पंचायत सचिवालय जा कर वापस लौट जा रहे हैं। विदित हो कि महिला बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग द्वारा चलाये जा रहे विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं में लाभुकों का आधार मोबाइल अपडेट नहीं होने के कारण उन्हें लाभ लेने में काफी समस्या का सामना करना पड़ रहा है।
उक्त समस्या के निराकरण हेतु 22-30 मई तक सुबह 9.30 बजे से शाम 5 बजे तक चंदवा प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में विशेष रूप से आधार मोबाइल अपडेट कैंप आयोजित की गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।