टुंडी में ट्रैक्टर पलटने से चालक की मौत
टुंडी में एक दुखद घटना में, तिलैयटांड़ खांखूडीह पथ पर एक ट्रैक्टर पलट गया, जिससे चालक रोहित राय (22) की मौके पर ही मौत हो गई। ट्रैक्टर बाइक से बचते हुए पलटा। कई मजदूरों को चोटें आईं, लेकिन वे भाग गए।...

टुंडी, प्रतिनिधि। तिलैयटांड़ खांखूडीह ग्रामीण पथ पर देर शाम बाइक बचाने के चक्कर में ट्रैक्टर पलट गया। जिससे ट्रैक्टर की मौके पर ही मौत हो गई। बताया जाता है कि तिलैयटांड़ खांखूडीह पथ के रास्ते बगल के गांव से ट्रैक्टर ईंट अनलोडिंग कर लौट रहा था। तभी बाइक बचाने के चक्कर में ट्रैक्टर खांखूडीह गांव के पास असंतुलित होकर निर्माणाधीन पुलिया के समीप पलट गया। घटना में चालक पीपराटांड़ गांव के रोहित राय (22) की ट्रैक्टर के नीचे दब गया जिससे मौत हो गई। जबकि कई मजदूरों को आंशिक चोट आई है। सभी मजदूर घटना के बाद भाग खड़े हुए। जानकारी मिलने पर टुंडी थाने से पुलिस अवर निरीक्षक शौकत अली पुलिस दलबल के साथ घटनास्थल पहुंची व ग्रामीणों के सहयोग से दबे चालक के शव को बाहर निकाला।
शव को पोस्टमार्टम के लिए रविवार को धनबाद भेजा जाएगा। पुलिस ने बताया कि ट्रैक्टर को जब्त कर लिया गया है। मृतक पीपराटांड़ गांव का बाबुलाल राय का पुत्र था। सूचना मिलने पर मृतक के स्वजन पहुंचे व घटनास्थल पर उनके स्वजनों की चित्कार से माहौल गमगीन हो गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।