मवि में दो दिनी समर कैंप का समापन
ठेठईटांगर में अजीम प्रेम जी फाउंडेशन के तत्वावधान में दो दिवसीय समर कैंप का समापन हुआ। इस कैंप में 1 से 8 क्लास के बच्चों ने पेंटिंग, डांस, खेलकूद आदि में भाग लिया। बच्चों ने अपनी बहुमुखी प्रतिभा का...

ठेठईटांगर, प्रतिनिधि। प्रखंड के मवि में दो दिवसीय समर कैंप का समापन किया गया। समर कैंप का आयोजन अजीम प्रेम जी फाउंडेशन के तत्वावधान में किया गया था। कैम्प में ठेठईटांगर संकुल के विद्यार्थियों ने भाग लिया। कैम्प में बच्चों ने पेंटिग, चित्रकला, डांस, बाल गीत, क्विज, खेलकूद में बढ़चढ़कर भाग लिया। साथ ही बच्चों ने अपनी बहुमुखी प्रतिभा दिखाते हुए सभी को मुग्ध किया। कैम्प में 1 से 8 क्लास तक के बच्चों ने कैम्प में खूब मस्ती की। वही अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन भी किया। कैम्प में अजीम प्रेम जी फाउंडेशन के किशन, ऋतु, और दिनेश ने कई मनोरंजक खेल बच्चों से कराया।
मौके पर बीआरपी खुशबू वर्मा सहित स्कूल के कई शिक्षक और शिक्षिका उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।