Awareness Program on Women s Rights and Safety at Godda Women s College महिला कॉलेज में एसडीपीओ के नेतृत्व में चलाया गया जागरूकता अभियान, Godda Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsGodda NewsAwareness Program on Women s Rights and Safety at Godda Women s College

महिला कॉलेज में एसडीपीओ के नेतृत्व में चलाया गया जागरूकता अभियान

गोड्डा के महिला कॉलेज में महिला उत्पीड़न और अपराधों के खिलाफ जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। एसडीपीओ अशोक प्रियदर्शी ने छात्राओं को हिंसा के प्रकारों और महिला कानूनों के बारे में बताया। कार्यक्रम...

Newswrap हिन्दुस्तान, गोड्डाSun, 25 May 2025 05:37 AM
share Share
Follow Us on
महिला कॉलेज में एसडीपीओ के नेतृत्व में चलाया गया जागरूकता अभियान

गोड्डा। गोड्डा के महिला कॉलेज में शनिवार को महिला उत्पीड़न और महिलाओं से संबंधित अपराधों को लेकर छात्राओं के बीच गोड्डा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अशोक प्रियदर्शी के नेतृत्व में एक जागरुकता कार्यक्रम चलाया गया। इस दौरान महिला कॉलेज परिसर में महिला शिकायत केंद्र की शुरूआत भी की गई तथा एक शिकायत पेटी लगाई गई। इस जागरूकता अभियान के दौरान एसडीपीओ ने सभी छात्राओं को महिला उत्पीड़न , यौन उत्पीड़न, गुड टच और बाद टच जैसे अलग अलग हिंसा के बारे में अवगत कराया । इसके साथ महिलाओं से जड़े कानून की भी जानकारी दी । यह अभियान महिलाओं के खिलाफ हिंसा रोकने और उन्हें सशक्त बनाने को लेकर चलाया जा रहा है ।

इस अभियान के दौरान कॉलेज परिसर में शिकायत पेटी भी लगाई गई , जिसमे कोई भी छात्रा को किसी भी तरह की शिकायत होती है तो वो उस शिकायत पेटी में डाल सकती है , और शिकायत की जानकारी होने पर पुलिस इसका निराकरण करेगी । इसके साथ साथ कॉलेज परिसर में पोस्टर लगाया गया जिसमे हेल्पलाइन नंबर भी दिया गया है ,जिसमे एसडीपीओ, नगर थाना प्रभारी , महिला थाना प्रभारी का नंबर मौजूद है । इस जागरूकता अभियान में नगर थाना प्रभारी दिनेश महली , महिला थाना प्रभारी गुलाब किस्पोट्टा के साथ कॉलेज के प्राचार्य और सभी प्रोफेसर मौजूद रहे ।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।