Police Arrests Suspect in Motorcycle and Mobile Theft Case in Madhepura बाइक लूट व आर्म्स एक्ट का अप्राथमिक आरोपित गिरफ्तार, Madhubani Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMadhubani NewsPolice Arrests Suspect in Motorcycle and Mobile Theft Case in Madhepura

बाइक लूट व आर्म्स एक्ट का अप्राथमिक आरोपित गिरफ्तार

मधेपुर के भेजा थाने की पुलिस ने बाइक और मोबाइल लूट मामले में 38 वर्षीय रंजीत यादव को गिरफ्तार किया। लूटे गए मोबाइल को तकनीकी अनुसंधान के माध्यम से बरामद किया गया। यह मामला 3 मार्च 2025 को करहारा और...

Newswrap हिन्दुस्तान, मधुबनीSun, 25 May 2025 01:13 AM
share Share
Follow Us on
बाइक लूट व आर्म्स एक्ट का अप्राथमिक आरोपित गिरफ्तार

मधेपुर, निज संवाददाता। प्रखंड के भेजा थाने की पुलिस ने बाइक एवं मोबाइल लूट तथा आर्म्स एक्ट मामले के एक अप्राथमिकी आरोपित को गिरफ्तार किया। साथ ही उसके पास से लूटे गए मोबाइल भी बरामद किया। धराया अप्राथमिकी आरोपी मधेपुर थाने के रामचंद्रा गांव का रंजीत यादव(38) बताया गया है। यह कार्रवाई भेजा थानाध्यक्ष सूरज कुमार ने अपर थानाध्यक्ष वशिष्ट कापर तथा पीएसआई सोमी कुमारी के सहयोग से की। पुलिस ने तकनीकी अनुसंधान के जरिये लूटा गया मोबाइल बरामद किया। भेजा थानाध्यक्ष सूरज कुमार ने बताया कि तीन मार्च 2025 को थाना क्षेत्र के करहारा एवं रतुआर गांव के बीच कोसी बांध पर रहुआ-संग्राम के युवक धर्मेंद्र सदाय का पल्सर बाइक व मोबाइल लूट लिया गया था।

अपाचे बाइक सवार तीन अपराधियों ने धर्मेंद्र सदाय को घेरकर दाहिने जांघ में गोली मारकर जख्मी कर उनका बाइक, मोबाइल एवं 1500 रुपये लूट लिया था। इस संबंध में रहुआ-संग्राम गांव के धर्मेंद्र सदाय ने तीन अज्ञात अपराधियों के विरुद्ध एफआईआर 30/25 दर्ज कराई थी। भेजा थानाध्यक्ष सूरज कुमार ने बताया कि लूटा गया मोबाइल मधेपुर थाने के रामचंद्रा गांव के रंजीत यादव के पास से अनुसंधान के दौरान बरामद किया गया। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अप्राथमिकी आरोपी रंजीत यादव को शनिवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। बाइक बरामदगी के लिए छापेमारी की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।