आत्मनिर्भर उद्योग मेले में एमएसएमई के तहत दिया प्रशिक्षण
मुजफ्फरपुर में आत्मनिर्भर उद्योग मेला के तीसरे दिन भारत सरकार के एमएसएमई कार्यक्रम के तहत प्रशिक्षण कार्यक्रम हुआ। परिषद अध्यक्ष श्याम सुंदर भीमसेरिया की अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यक्रम में उद्यमिता...

मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि उत्तर बिहार वाणिज्य एवं उद्योग परिषद के सभागार में आयोजित आत्मनिर्भर उद्योग मेला के तीसरे दिन शनिवार को भारत सरकार के एमएसएमई कार्यक्रम के अंतर्गत प्रशिक्षण कार्यक्रम हुआ। परिषद अध्यक्ष श्याम सुंदर भीमसेरिया ने अध्यक्षता की। कार्यक्रम में जिला उद्योग केंद्र की महाप्रबंधक अभिलाषा भारती, एमएसएमई के प्रशिक्षक प्रो. एसके वर्मा, उत्तर बिहार उद्यमी संघ के अध्यक्ष संजीव चौबे, लघु उद्योग भारती के महासचिव सुमन शेखर मौजूद रहे। प्रशिक्षक संजय कुमार ने प्रोजेक्टर के माध्यम से बेला कलस्टर के उद्यमियों एवं नये स्टार्टअप के लिए उत्सुक युवाओं को प्रशिक्षण देकर उद्योग लगाने की जानकारी दी। कहा कि उद्यमिता को बढ़ावा देना ही हमारा उद्देश्य है।
सरकार के जीडीपी का 25 प्रतिशत मैनुफैक्चरिंग होना चाहिए। महाप्रबंधक अभिलाषा भारती ने कहा कि प्रशिक्षण लेने से उत्पादन की गुणवत्ता एवं लागत मूल्य में सुधार होता है। बिहार उद्यमी योजना, लघु उद्यमी योजना, पीएफएम योजना, बैंक से लोन एवं सब्सिडी प्राप्त करने की जानकारी देते हुए कहा कि नये स्टार्टअप करनेवाले उद्यमी हमारे बेला स्थित कार्यालय में आकर और अधिक जानकारी ले सकते हैं। मेले में बच्चों ने की भाव नृत्य की प्रस्तुति ज्ञानदीप के बच्चों ने राधा-कृष्ण का भाव नृत्य प्रस्तुत किया। नाटक के जरिए पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। मेले में शहरवासी ने जमकर खरीदारी की और बनारस से आये मशहूर काशी चाट का भरपूर आनंद लिया। मौके पर अनुप कुमार ककरानिया, मेला संयोजक सज्जन शर्मा, पुरुषोत्तमलाल पोद्दार, मुकेश रूंगटा, परिषद महामंत्री प्रमोद जाजोदिया, मुकेश अग्रवाल, अंकित हिसारिया, महेन्द्र कुमार तुलस्यान, रवि मोटानी, बिनोद केजरीवाल, अरूण कुमार, संजय हिसारिया, राजीव केजरीवाल, सुमन शेखर आदि थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।