BJP Delegation Demands Release of Innocent Arrests in Latehar Incident जालिम गांव कांड़ में गिरफ्तार निर्दोष लोगों को रिहा करने की मांग की , Latehar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsLatehar NewsBJP Delegation Demands Release of Innocent Arrests in Latehar Incident

जालिम गांव कांड़ में गिरफ्तार निर्दोष लोगों को रिहा करने की मांग की

भाजपा प्रदेश द्वारा नियुक्त प्रतिनिधिमंडल ने लातेहार एसपी को ज्ञापन देकर जालिम गांव में 11 मई को हुए मामले में निर्दोष गिरफ्तार व्यक्तियों को रिहा करने की मांग की। उन्होंने कहा कि पुलिस की बर्बरता के...

Newswrap हिन्दुस्तान, लातेहारSun, 25 May 2025 01:16 AM
share Share
Follow Us on
जालिम गांव कांड़ में गिरफ्तार निर्दोष लोगों को रिहा करने की मांग की

लातेहार,संवाददाता। भाजपा प्रदेश द्वारा नियुक्त प्रतिनिधिमंडल ने लातेहार एसपी को ज्ञापन देकर जालिम गांव में 11 मई को हुए मामले में सक्षम पदाधिकारी के द्वारा पर्यवेक्षण कराकर निर्दोष गिरफ्तार व्यक्तियों एवं एफआईआर में अन्य नामजद लोगों को रिहा करने की मांग की है। आवेदन में कहा गया है कि 20 मई को भारतीय जनता पार्टी झारखंड प्रदेश के द्वारा नियुक्त एक प्रतिनिधि मंडल जालिम गांव के घटनास्थल पर गया था एवं घटनास्थल पर पीड़ित परिवार एवं ग्रामीण जनता से पूरी घटना का विस्तार पूर्वक पूछताछ एवं सभी बिंदुओं पर चर्चा के पश्चात यह निष्कर्ष दिया कि 11 मई को लगभग 11 बजे रात्रि में अचानक पुलिस के द्वारा गणेश साव के घर पर आकर बूढ़े, बच्चे, महिला एवं नौजवान को बर्बरता पूर्वक पिटाई करना मानवता के विरुद्ध, अनैतिक, विधि एवं न्याय संगत पुलिस का कार्रवाई नहीं था।

उक्त घटना में दुखन साव को कथित पुलिस की बर्बरता पूर्ण पिटाई के कारण गंभीर चोट लगने के कारण दो दिनों के पश्चात उनकी मृत्यु हो गई। स्व. दुखन साव हेरहंज से जालिम खुर्द (लातेहार ) अपनी बेटी के घर नाती के जन्मदिवस में शामिल होने आए थे और उस पुलिसिया कार्रवाई के शिकार हो गए। स्व.दुखन साव के शोकाकुल परिवार,जो अत्यंत ही निर्धन है। इस घटना से उनका परिवार सदमे में है। उन्होंने लातेहार एसपी से अपने स्तर से सक्षम पदाधिकारी से जांच कराकर सभी निर्दोष व्यक्तियों को दोनों केस से बरी करने की मांग की है। ताकि स्व. दुखन साव के श्राद्धकर्म में सभी नामजद शामिल होकर दिवंगत आत्मा को श्रद्धासुमन अर्पित कर सके। मौके पर भाजपा कार्यसमिति सदस्य राजधानी यादव,पूर्व विधायक हरिकृष्णा सिंह ,जिलाध्यक्ष पंकज सिंह समेत कई भाजपाई शामिल थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।