Robbery in Benipatti Thieves Steal Jewelry and Cash Worth 2 Lakh from Four Homes अरेर : चार घरों में लाखों की चोरी, Madhubani Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMadhubani NewsRobbery in Benipatti Thieves Steal Jewelry and Cash Worth 2 Lakh from Four Homes

अरेर : चार घरों में लाखों की चोरी

बेनीपट्टी में अरेर थाना के कोनमा टोल में शुक्रवार रात चोरों ने चार घरों में चोरी की। चोरों ने दो लाख रुपये मूल्य की आभूषण, नगद और कपड़े चुराए। पीड़ितों ने पुलिस को सूचना दी और थानाध्यक्ष ने मामले की...

Newswrap हिन्दुस्तान, मधुबनीSun, 25 May 2025 01:07 AM
share Share
Follow Us on
अरेर : चार घरों में लाखों की चोरी

बेनीपट्टी, निज प्रतिनिधि। अरेर थाना के कोनमा टोल में शुक्रवार की रात चोरों ने चार घरों का निशाना बनाते हुए नगदी सहित करीब दो लाख रूपये मूल्य की आभूषण, कीमती कपड़े सहित अन्य सामानों की चोरी कर ली गई। घर से बक्सा बधार में ले जाकर उसे तोड़कर सामान निकालने के बाद उसे फेंक दिया जिसे सुबह में बरामद किया गया। वार्ड नम्बर 10 के बासुदेव महतो के घर से सोने का झुमका, अंगूठी एवं मंगलसूत्र,आधार कार्ड व 2500 रूपये नगदी व कीमती कपड़े चुरा ले गया। भरत महतो के घर से चांदी का हंसुली, दस हजार रूपये नगद और कीमती कपड़ा की चोरी कर लिया गया।

राजदेव महतो के घर से दो चांदी का सिकड़ी की चोरी की गई। संतुलाल महतो के घर से एंड्राइड मोबाइल चुरा लिया। चोरो ने ज्ञानी महतो के घर में भी चोरी का प्रयास किया पर जाग हो जाने के बाद सभी चोर वहां से भाग खड़ा हुआ। पीड़ितों ने बताया कि रात में ही पुलिस को घटना की सूचना दी गई। सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष नेहा निधि दलबल के साथ घटना स्थल पर पहुंच कर मामले की जांच की । थानाध्यक्ष ने बताया कि आवेदन प्राप्त होने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।