Buddha Jayanti Celebrated with Procession and Worship in Etah Road भगवान गौतम बुद्ध के विचारों को जीवन में करें आत्मसात-देवेश, Agra Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsAgra NewsBuddha Jayanti Celebrated with Procession and Worship in Etah Road

भगवान गौतम बुद्ध के विचारों को जीवन में करें आत्मसात-देवेश

Agra News - एटा रोड स्थित शाक्य छात्रावास में बौद्ध एकता समिति द्वारा भगवान गौतम बुद्ध की जयंती मनाई गई। कार्यक्रम में अतिथियों ने भगवान बुद्ध के जीवन और विचारों पर प्रकाश डाला। शोभायात्रा निकाली गई, जिसमें लोगों...

Newswrap हिन्दुस्तान, आगराSun, 25 May 2025 01:17 AM
share Share
Follow Us on
भगवान गौतम बुद्ध के विचारों को जीवन में करें आत्मसात-देवेश

कस्बा के एटा रोड स्थित शाक्य छात्रावास में शनिवार को बौद्ध एकता समिति के तत्वाधान में तथागत भगवान गौतम बुद्ध की जयंती मनाई गई। अतिथियों ने भगवान गौतम बुद्ध के जीवन परिचय से अवगत कराया और उनके विचारों को आत्मसात करने के लिए कहा। इसके बाद भगवान गौतम बुद्ध की शोभायात्रा निकाली गई। नगर भ्रमण के दौरान जगह-जगह लोगों ने भगवान गौतम बुद्ध के स्वरूप व अन्य देवीय स्वरूपों की पूजा अर्चना कर पुण्य कमाया। कार्यक्रम का उद्घाटन पूर्व विधायक ममतेश शाक्य ने भगवान गौतम बुद्ध की पूजा अर्चना कर की। मुख्य अतिथि सांसद देवेश शाक्य ने तथागत भगवान गौतम बुद्ध की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

भगवान गौतम बुद्ध के अनुयायियों ने भगवान बुद्ध के चित्र पर माल्यार्पण किया। सांसद देवेश शाक्य ने तथागत गौतम बुद्ध के जीवन परिचय से अवगत कराया और उनके विचारों को आत्मसात करने के लिए प्रेरित किया। इसके बाद बौद्ध एकता समिति के अध्यक्ष कमलेश शाक्य, महामंत्री संजीव शाक्य ने आगन्तुक भंते, बोध अनुयायी का फूल मालाओं से स्वागत किया। इसके बाद पटियाली के पूर्व विधायक ममतेश शाक्य ने फीता काट कर शोभायात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। शोभायात्रा शाक्य छात्रावास से एटा रोड, पटियाली तिराहा, सब्जी मंडी, टीन बाजार, राजाराम चौराहा, मैन बाजार, बान मंडी तिराहा, थाना रोड, जामा मस्जिद तिराहा, स्टेट बैंक रोड, हनुमान गढी चौराहा, रेलवे रोड, महाराणा प्रताप चौक, रेलवे स्टेशन से वापस छात्रावास पहुंची। यहां प्रसाद वितरित किया गया। जगह-जगह बौद्ध अनुयायियों ने शरबत, ठंडे जल की प्याऊ लगाई। इस दौरान आराम सिंह शाक्य, रवि शाक्य, रामावतार शाक्य, कुलदीप शाक्य, अवनीश शाक्य, गंगा प्रसाद शाक्य, सुभाष शाक्य, अनिल, रत्न शाक्य, हुकुम सिंह शाक्य, विद्या सागर शाक्य, राकेश शाक्य, राजेश शाक्य मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।