बिजली कटौती से जल्द राहत मिलेगी
बिजली उपकेंद्र पर चेन्नई से लगाकर ट्रांसफार्मर लगाया जाएगा सेक्टर-122 में सेक्टर और सोसाइटी

बिजली उपकेंद्र पर चेन्नई से लगाकर ट्रांसफार्मर लगाया जाएगा सेक्टर-122 में सेक्टर और सोसाइटी के लोगों को राहत मिलेगी नोएडा, वरिष्ठ संवाददाता। सेक्टर-122 के आसपास के सेक्टर के दस हजार उपभोक्ताओं को बिजली कटौती और लो वोल्टेज की समस्या से राहत मिलेगी। यहां जेजे कॉलोनी स्थित 33/11 केवीए बिजली उपकेंद्र पर चेन्नई से दस एमवीए ट्रांसफार्मर लाकर लगाया जाएगा। इससे उपकेंद्र की क्षमता तीन गुना अधिक हो जाएगी। विद्युत निगम का सेक्टर-122 में 33/11 केवीए का बिजली उपकेंद्र है। गर्मी में यह उपकेंद्र पूरी तरह ओवरलोड चल रहा है। इसके लोड को कम करने के लिए सेक्टर-122 के जेजे कॉलोनी में नया 33/11 केवीए का बिजली उपकेंद्र बनाया गया।
पांच एमवीए का ट्रांसफार्मर लगाकर उपकेंद्र शुरू किया गया। फिर भी ओवर लोड की समस्या खत्म नहीं हो सकी। इस वजह से भीषण गर्मी में बिजली की मांग में बढ़ोतरी होने की वजह से क्षेत्र के उपभोक्ताओं को बिजली कटौती के साथ ही वोल्टेज की समस्या भी झेलनी पड़ रही है। विद्युत निगम के अधिकारियों ने क्षेत्र के उपभोक्ताओं की समस्याओं को देखते हुए जेजे कॉलोनी के 33/11 केवीए के बिजली उपकेंद्र पर 10 एमवीए का ट्रांसफार्मर लगाने का निर्णय लिया। इसके लिए निजी एजेंसी को कार्य सौंप भी दिया गया। अब निजी एजेंसी चेन्नई से 10 एमवीए का नया ट्रांसफार्मर मंगा रही है। विद्युत निगम के अधीक्षण अभियंता विवेक कुमार पटेल ने बताया कि आगामी मंगलवार तक बिजली उपकेंद्र पर ट्रांसफार्मर आ जाएगा। इसके बाद बुधवार या गुरुवार से ट्रांसफार्मर को चार्ज कर सप्लाई शुरू कर दी जाएगी। इससे क्षेत्र के करीब 10 हजार उपभोक्ताओं को निर्बाध आपूर्ति में मदद मिलेगी। नया ट्रांसफार्मर लगने से सेक्टर-122, पीके ब्लॉक, जेजे कॉलोनी, सर्फाबाद, गढ़ी, सेक्टर-118 की सोसाइटी, 119 की सोसाइटी और सेक्टर-121 की सोसाइटी में लोगों को निर्बाध आपूर्ति मिल सकेगी। विद्युत निगम ने दावा किया है कि 10 एमवीए का ट्रांसफार्मर लगने से इन क्षेत्र में उपभोक्ताओं की बिजली कटौती की समस्या समाप्त हो जाएगी। ---- वर्जन अगले सप्ताह 10 एमवीए का ट्रांसफार्मर लगाकर आपूर्ति शुरू कर दी जाएगी। इसके लिए उपकेंद्र पर सभी तैयारियां कर ली गई है। उपभोक्ताओं को निर्बाध आपूर्ति देने के लिए हर संभव सभी कार्य किए जा रहे हैं। -विवेक कुमार पटेल, अधीक्षण अभियंता, विद्युत निगम
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।