कुश्ती प्रतियोगिता कल पलवल में शुरू होगी
फरीदाबाद में नेताजी सुभाष चंद्र बोस इंडोर स्टेडियम में तीन दिवसीय राष्ट्रीय कुश्ती प्रतियोगिता की शुरुआत रविवार से हो रही है। इसमें करीब 600 पहलवान सब जूनियर बॉयज फ्री स्टाइल, ग्रीको रोमन और गर्ल्स...

फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। नेताजी सुभाष चंद्र बोस इंडोर स्टेडियम में तीन दिवसीय राष्ट्रीय स्तर की कुश्ती प्रतियोगिता की शुरुआत रविवार से की जाएगी। प्रतियोगिता में सब जूनियर बॉयज फ्री स्टाइल, ग्रीको रोमन व गर्ल्स फ्री स्टाइल वर्गों के करीब 600 पहलवान देशभर से भाग लेंगे। प्रतियोगिता का शुभारंभ कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल और खेल मंत्री गौरव गौतम करेंगे। इसे लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। आयोजन की तैयारियों को लेकर शनिवार को जिला सचिवालय में अधिकारियों की बैठक हुई, जिसमें सीईओ जिला परिषद जितेंद्र कुमार, एसडीएम ज्योति व नगराधीश अप्रतिम सिंह ने व्यवस्थाओं की समीक्षा की। अधिकारियों को खिलाड़ियों के ठहरने, सुरक्षा, भोजन, बिजली-पानी व सफाई की पुख्ता व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।
आयोजन के दौरान कई वरिष्ठ अधिकारी, ओलंपियन और खेल हस्तियां भी मौजूद रहेंगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।