घर पर हमले के विरोध में पीड़ित परिवार ने दिया धरना
Prayagraj News - नवाबगंज के टिकरी गांव का एक परिवार शनिवार को धरना देने बैठ गया। परिवार ने कुछ लोगों पर मारपीट, लूटपाट और घर की चारदीवारी गिराने का आरोप लगाया। पुलिस ने इसे परिवारिक विवाद बताया, जबकि पीड़ित परिवार ने...

नवाबगंज थाना क्षेत्र के टिकरी गांव का एक कुनबा शनिवार को सिविल लाइंस पत्थर गिरजाघर धरनास्थल पर हाथों में तख्तियां लेकर बैठ गया। पीड़ित परिवार ने एक पक्ष पर मारपीट, लूटपाट व घर की चारदीवारी गिराने का आरोप लगाया। हालांकि नवाबगंज पुलिस ने मामला परिवारिक विवाद बताया है। सिविल लाइंस पुलिस ने पीड़ित परिवार की एसीपी सोरांव से मोबाइल पर वार्ता कराकर धरना समाप्त कराया। टिकरी गांव की फरहीन बानो पुत्री असगर अली ने आरोप लगाया कि छह मई को दिलावरपुर के कुछ लोगों ने घर पर हमला बोल दिया। महिलाओं के साथ मारपीट की। जेवरात लूटकर कर घर की चारदीवारी ध्वस्त कर दी थी।
घटना की सूचना पुलिस को देने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की गई। सिविल लाइंस थाना प्रभारी रामाश्रय यादव ने बताया कि धरने पर बैठे परिवार का एसीपी सोरांव से बात करा दी गई है। एसीपी के माध्यम से उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।