Viral Video Girl rides on street dog like a horse the Internet falls in love with her Z plus security 'नन्हीं राजकुमारी की जेड+ सिक्योरिटी', इंटरनेट पर छाया कुत्तों की सवारी करती बच्ची का वीडियो, Viral-news Hindi News - Hindustan
Hindi Newsवायरल न्यूज़ Viral Video Girl rides on street dog like a horse the Internet falls in love with her Z plus security

'नन्हीं राजकुमारी की जेड+ सिक्योरिटी', इंटरनेट पर छाया कुत्तों की सवारी करती बच्ची का वीडियो

नन्हीं बच्ची की आवारा कुत्तों के साथ अनोखी दोस्ती का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। उसका प्यार और मासूमियत देख इंटरनेट पर लोग ‘पॉ-सम किंगडम की राजकुमारी’ की तारीफ कर रहे हैं।

Amit Kumar लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSun, 25 May 2025 10:43 AM
share Share
Follow Us on
'नन्हीं राजकुमारी की जेड+ सिक्योरिटी', इंटरनेट पर छाया कुत्तों की सवारी करती बच्ची का वीडियो

सोशल मीडिया पर एक दिल को छू लेने वाला वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक छोटी बच्ची सड़क के कुत्तों के साथ घोड़े की तरह सवारी करती नजर आ रही है। इस वीडियो ने न केवल लोगों का दिल जीता है, बल्कि इसे ‘जेड+ सिक्योरिटी’ और ‘पॉ-सम किंगडम’ जैसे मजेदार कैप्शन्स के साथ इंटरनेट पर खूब सराहा जा रहा है। इस वीडियो को अब तक 55 लाख से अधिक बार देखा जा चुका है और इसे 7.34 लाख से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं।

वीडियो में क्या है खास?

इस वायरल वीडियो में एक मासूम बच्ची को सड़क पर घूमने वाले कुत्तों के साथ खेलते हुए देखा जा सकता है। वीडियो में वह एक कुत्ते की पीठ पर बैठकर उसे घोड़े की तरह ‘चलाने’ की कोशिश करती है, जबकि अन्य कुत्ते उसके आसपास खुशी-खुशी दौड़ते और उसकी ‘सुरक्षा’ करते नजर आते हैं। इस मजेदार दृश्य को देखकर लोग इसे वीआईपी की 'जेड+ सिक्योरिटी' बता रहे हैं। बच्ची की मासूमियत और कुत्तों के साथ उसका भरोसेमंद रिश्ता इस वीडियो को और भी खास बनाता है। बच्ची ने केवल उनके साथ दौड़ती-खेलती है, बल्कि उन्हें प्यार से गले लगाती और खाना भी खिलाती है। कुत्ते भी उसकी मौजूदगी में खुशी से पूंछ हिलाते और उसके इर्द-गिर्द उछल-कूद करते दिखाई दे रहे हैं। यह नजारा इतना प्यारा है कि इसे देखकर नेटिजन्स का दिल पिघल गया।

सोशल मीडिया पर धूम

इंस्टाग्राम पर यूजर Tivvvvy द्वारा शेयर किए गए इस वीडियो को देखते ही सोशल मीडिया यूजर्स ने इसे खूब पसंद किया। एक यूजर ने लिखा, “यह बच्ची और उसके ‘पॉ-सम किंगडम’ ने मेरा दिन बना दिया! इतना प्यारा और मजेदार दृश्य पहले कभी नहीं देखा।” एक अन्य यूजर ने लिखा, “ये कुत्ते इस बच्ची के असली जेड+ सिक्योरिटी गार्ड्स हैं। कितना प्यारा रिश्ता है!” एक अन्य ने कमेंट किया, “यह है असली जादुई बंधन! हमें इस बच्ची से सीखना चाहिए कि प्यार की कोई सीमा नहीं होती।” कई लोगों ने इस वीडियो को बच्चों और जानवरों के बीच की मासूम दोस्ती का प्रतीक बताया।

ये भी पढ़ें:चलती बस में हार्ट अटैक से ड्राइवर की मौत, सवार थे 40 यात्री; फिर जो हुआ...
ये भी पढ़ें:जूते में डाली बीयर और संसद में ही पीने लगा सांसद, जानें आखिर क्या है यह रिवाज
ये भी पढ़ें:भारत का ये फटेहाल झोला हजारों में बेच रही अमेरिकी कंपनी, लोग बोले- स्वैग आइडिया
ये भी पढ़ें:कोशिश करूंगी.. कन्नड़ बोलने से मना करने वाली SBI मैनेजर ने वीडियो में मांगी माफी

इंटरनेट पर छाया ‘पॉ-सम किंगडम’

सोशल मीडिया पर ‘पॉ-सम किंगडम’ हैशटैग के साथ इस वीडियो को खूब शेयर किया जा रहा है। लोग इस बच्ची को ‘क्वीन ऑफ पॉ-सम किंगडम’ कहकर बुला रहे हैं, जबकि कुत्तों को उनके ‘वफादार सैनिक’ करार दिया जा रहा है। यह वीडियो न केवल मनोरंजन का साधन बन गया है, बल्कि यह बच्चों और जानवरों के बीच के अनोखे रिश्ते को भी दर्शाता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।