Waste Management Failure Steel Bins and Garbage Trucks Disappear in Villages ग्रामसभाओं में शो-पीश बनी कूड़ा गाड़ी, Kausambi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsKausambi NewsWaste Management Failure Steel Bins and Garbage Trucks Disappear in Villages

ग्रामसभाओं में शो-पीश बनी कूड़ा गाड़ी

Kausambi News - पंचायती राज विभाग ने स्वच्छता के लिए गांवों में कूड़े के लिए स्टील के डिब्बे और बैटरी चालित कूड़ा गाड़ियां खरीदी थीं। लेकिन डिब्बे गायब हो गए हैं और गाड़ियां शो-पीस बन गई हैं। जिम्मेदार अधिकारी इस...

Newswrap हिन्दुस्तान, कौशाम्बीSun, 25 May 2025 05:31 PM
share Share
Follow Us on
ग्रामसभाओं में शो-पीश बनी कूड़ा गाड़ी

पंचायती राज विभाग द्वारा जिले की ग्रामसभाओं को स्वच्छ बनाए रखने के लिए गांवों में मोहल्लावार सूखा व गीला कचरा डालने के लिए स्टील के डिब्बे रखवाए थे। देखते ही देखते ग्रामसभाओं से डिब्बे गायब हो गए हैं। इतना ही नहीं लाखों की लागत से खरीदी गई कूड़ा गाड़ियां तो शो-पीस बनी हुई हैं या फिर उनसे सीमेंट, बालू, गिट्टी ढोने का काम कराया जा रहा है। जिम्मेदार हैं कि शासन का लाखों रुपया खर्च करने के बाद मामले में तनिक भी संजीदा नहीं दिख रहे हैं। सम्पूर्ण स्वच्छता अभियान के अन्तर्गत जिले की लगभग तीन सौ ग्रामसभाओं में पंचायती राज विभाग द्वारा मोहल्लों से कूड़ा उठाने के लिए ढाई-ढाई लाख रुपये की लागत से बैटरी चालित कूड़ा गाड़ी दो वर्ष पहले ग्रामसभाओं को खरीदवाया था।

इसी दौरान ग्रामसभाओं में मोहल्लेवार सूखा व गीला कचरा डालने के लिए स्टील के बड़े-बड़े ड्रम रखवाया गया थे। मोहल्लों में ड्रम रखे जाने के बाद ग्रामीणों को घरों का कूड़ा फेंकने में काफी आसानी हो गई थी। घर की महिलाएं सुबह झाड़ू लगाने के बाद कूड़ा निर्धारित डिब्बे में डाल आती थी। देखते ही देखते ग्रामसभाओं के मोहल्लों से कूड़े के डिब्बे जहां गायब हो गए वहीं दूसरी ओर कूड़ा गाड़ी भी शो-पीस बन कर रह गई है। कुछ जगहों पर कूड़ा गाड़ी से ग्राम पंचायत के जिम्मेदार सीमेंट, बालू व गिट्टी ढोने ने का काम कर रहे हैं कुछ ग्रामसभाओं में खड़े-खड़े कूड़ा गाड़ी कबाड़ हो रही है। जिम्मेदार हैं कि ग्रामसभाओं के भ्रमण के दौरान लाखों का सामान खरीदवाने के बाद मामले को नजर अंदाज करते देखे जा रहे हैं। जिन ग्रामसभाओं में कूड़ा गाड़ी खरीदी गई थी वहीं पर कचरा रखने के लिए मोहल्लेवार ड्रम भी रखवाए गए थे। इनके गायब होने की जानकारी नहीं है। ऐसा है तो मामले में सभी एडीओ पंचायत को निर्देशित करते हुए जांच कराकर लापरवाहों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। अनिल कुमार सिंह, डीपीआरओ

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।