सहरसा: हाईटेंशन तार की चपेट में आनेसे बालक जख्मी
सिमरी बख्तियारपुर में मटेश्वर धाम के पास एक 12 वर्षीय पवन कुमार 11,000 वोल्ट की हाईटेंशन तार की चपेट में आकर गंभीर रूप से झुलस गया। परिजनों ने उसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया। ग्रामीणों ने बिजली...

सिमरी बख्तियारपुर, एक प्रतिनिधि। कांठो पंचायत के मटेश्वर धाम के समीप रविवार को एक दर्दनाक हादसे में 12 वर्षीय पवन कुमार गंभीर रूप से झुलस गया। बताया गया कि पवन मटेश्वर धाम के पास खेल रहा था, तभी अचानक जमीन से सटे 11,000 वोल्ट की हाईटेंशन तार की चपेट में आ गया। परिजनों ने तत्काल उसे एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसकी हालत चिंताजनक बनी हुई है। घटना के बाद स्थानीय मुखिया भोलेन्द्र राय, समाजसेवी मुन्ना भगत व धीरेन्द्र राय सहित कई ग्रामीण मौके पर पहुंचे और बिजली विभाग की घोर लापरवाही पर रोष प्रकट किया। ग्रामीणों ने बताया कि यह तार बेहद नीची ऊंचाई पर वर्षों से लटक रही है।
पांच वर्ष पूर्व इसी जगह एक युवक की जान भी जा चुकी है, बावजूद इसके विभाग ने आज तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया। ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि जल्द से जल्द इस हाईटेंशन तार को ऊंचाई पर स्थापित किया जाए ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो। वहीं, घायल बालक के इलाज में सरकारी सहयोग की भी मांग की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।