खुदाई के दौरान कोल्हुआ पोखर में मिला भगवान शिव, माता पार्वती व गणेश की प्राचीन प्रतिमा, जुटी भीड़
खुदाई के दौरान कोल्हुआ पोखर में मिला भगवान शिव, माता पार्वती व गणेश की प्राचीन प्रतिमा, देखने के लिए जुटी भीड़
सिकंदरा। निज प्रतिनिधि सिकंदरा प्रखंड अंतर्गत मंजोष गांव में खुदाई के दौरान कोल्हुआ पोखर से रविवार को दो अलग-अलग प्राचीन मूर्ति निकली। जिसे देखने के लिए ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी। इसके बाद ग्रामीणों के द्वारा प्रतिमा को नियम-निष्ठा से साफ-सफाई कर पवित्र स्थल पर रखा गया। प्रतिमा को देखकर ग्रामीणों ने दावा किया कि यह भगवान शिव और माता पार्वती की मूर्ति है। वहीं मामले की जानकारी स्थानीय प्रशासन को भी दी गई। ग्रामीणों ने बताया कि रविवार को कोल्हुआ पोखर की खुदाई का कार्य बरसात के पानी को संग्रहित करने और किसानों को सिंचाई सुविधा देने के उद्देश्य से किया जा रहा था।
मजदूरों ने खुदाई के दौरान मिट्टी के अंदर कुछ टकराने की आवाज सुनी। इसके बाद वहां से मिट्टी हटाया गया। जब उसे साफ किया गया, तो वहां एक शिलापट्ट पर उकेरी गई दो अलग-अलग प्राचीन प्रतिमा दिखाई दी। प्रतिमा मिलने की खबर तेजी से पूरे गांव में फैल गई। देखते ही देखते ग्रामीण मौके पर पहुचंने लगे और पूजा-अर्चना भी शुरू कर दी। वहीं सूचना पर सदर एसडीपीओ सतीश सुमन, सिकंदरा थानाध्यक्ष सहित कई पुलिस बल पहुंचे। इस दौरान सदर एसडीपीओ सतीश सुमन ने कहा कि प्रारंभिक तौर पर यह भगवान शिव, मां पार्वती और भगवान गणेश की प्रतिमा प्रतीत हो रही है। मूर्ति की प्राचीनता और ऐतिहासिक महत्व को जानने के लिए पुरातत्व विभाग से संपर्क किया गया है। इधर ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि यदि यह मूर्ति प्राचीन और ऐतिहासिक सिद्ध होती है, तो यहां एक स्थायी मंदिर बनाया जाए, ताकि इसे संरक्षित किया जा सके और श्रद्धालु यहां दर्शन कर सकेंगे। वही भगवान शिव, माता पार्वती और भगवान गणेश की प्रतिमा एक साथ मिलने से पूरे गांव में उत्सव का माहौल है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।