महानगर कमेटी के विस्तार को लेकर संवाद कार्यक्रम
पूर्णिया में युवा जनता दल यू ने पूर्व सांसद संतोष कुशवाहा के कार्यालय में संवाद कार्यक्रम आयोजित किया। जिलाध्यक्ष बिट्टू कुमार भगत की अध्यक्षता में, संगठन विस्तार और आगामी विधानसभा चुनाव पर चर्चा की...

पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। युवा जनता दल यू पूर्णिया महानगर ने पूर्व सांसद संतोष कुशवाहा के रामबाग स्थित कार्यालय में महानगर कमेटी के विस्तार को लेकर संवाद कार्यक्रम का आयोजन हुआ। अध्यक्षता जिलाध्यक्ष बिट्टू कुमार भगत ने की। मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व सांसद संतोष कुशवाहा, महानगर जिलाध्यक्ष अविनाश कुमार सिंह, जिलाध्यक्ष प्रकाश सिंह पटेल, युवा जदयू ग्रामीण जिला अध्यक्ष राजु मंडल शामिल हुए। पूर्व सांसद ने आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर संगठन विस्तार के साथ-साथ संगठन को मजबूत करने पर विचार विमर्श किया। पार्टी के शीर्ष नेतृत्व एवं मुख्यमंत्री के संदेश को साझा किया गया। इस सांगठनिक संवाद कार्यक्रम का संचालन जिला युवा जदयू महानगर प्रवक्ता राहुल देव ने किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।