Police Unravels Murder Mystery of 18-Year-Old Mithhu Kumar in Bihar Two Arrested मिट्ठू हत्याकांड में दो गिरफ्तार, अन्य की तलाश जारी, Bagaha Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBagaha NewsPolice Unravels Murder Mystery of 18-Year-Old Mithhu Kumar in Bihar Two Arrested

मिट्ठू हत्याकांड में दो गिरफ्तार, अन्य की तलाश जारी

बेतिया जिले के पखनाहा बाजार में 18 वर्षीय मिट्ठू कुमार की चाकू मारकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों शाहबाज खान और अमित कुमार को गिरफ्तार किया है। ये सभी दोस्त थे और पार्टी के दौरान...

Newswrap हिन्दुस्तान, बगहाSun, 25 May 2025 11:55 PM
share Share
Follow Us on
मिट्ठू हत्याकांड में दो गिरफ्तार, अन्य की तलाश जारी

बेतिया/ बैरिया, हिसं/एसं। बैरिया थाना क्षेत्र के पखनाहा बाजार स्थित प्रोजेक्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय परिसर में पखनाहा वार्ड तीन निवासी मिट्ठू कुमार (18) की चाकू मारकर हत्या करने के मामले का पर्दाफाश पुलिस ने कर लिया है। पुलिस टीम ने हत्या में शामिल दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है। सदर एसडीपीओ टू रजनीशकांत प्रियदर्शी ने बताया कि इस घटना में पखनाहा बाजार निवासी शाहबाज खान व अमित कुमार को गिरफ्तार किया गया है। इस घटना में कुछ अन्य अपराधी भी शामिल थे। पुलिस टीम उनकी गिरफ्तारी के लिए लगातार प्रयास कर रही है , अभी वे फरार है। एसडीपीओ ने बताया कि अपराधी व मिट्ठू आपस में दोस्त थे।

22 मई की शाम सभी दोस्त प्रोजेक्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय परिसर में बैठकर पार्टी कर रहे थे। पार्टी के दौरान उनमें किसी बात को लेकर अनबन हो गई। मिट्ठू कुमार गाली गलौज करने लगा। जिससे बात बढ़ गई। शाहबाज ने गुस्से में आकर जेब से चाकू निकाला और मिट्ठू पर प्रहार करने लगा। जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। मौत के बाद सभी अपराधी वहां से फरार हो गए। एसडीपीओ ने बताया कि पूछताछ में पता चला है कि हत्या के बाद शाहबाज ने घटना में प्रयुक्त चाकू को किसी तालाब में फेंक दिया है। चाकू बरामद करने के लिए खोजबीन की जा रही है। विदित हो की मिट्ठू कुमार हत्याकांड में उसके पिता मदन साह ने बैरिया थाना में केस किया था। जिसमें पखनाहा के शाहबाज खान, अमित कुमार, मलाही टोला के आसिफ खान व हरिओम कुमार को अभियुक्त बनाया गया है। घटना के बाद एसपी डा. शौर्य सुमन ने घटनास्थल का जायजा लिया था। एसपी ने एसडीपीओ टू के नेतृत्व में टीम का गठन किया था। छापेमारी टीम में एसीडीपीओ टू के साथ योगापट्टी अंचल निरीक्षक विनय कुमार, बैरिया थानाध्यक्ष अंजेश कुमार, बैरिया थाना के दारोगा लवकांत शर्मा थे। संजीत कुमार, मिथिलेश कुमार, दीपक कुमार दुबे व रिजर्व गार्ड शामिल थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।