Strengthening Law and Order Daily Review Meetings in Saharsa District Police सहरसा: थानों में प्रतिदिन होगी रोल कॉल-सह-समीक्षा बैठक, Bhagalpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsStrengthening Law and Order Daily Review Meetings in Saharsa District Police

सहरसा: थानों में प्रतिदिन होगी रोल कॉल-सह-समीक्षा बैठक

सहरसा जिले में कानून-व्यवस्था को सुधारने और अपराध नियंत्रण के लिए, पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर सभी पुलिस थानों में दैनिक बैठकें आयोजित की जा रही हैं। इन बैठकों में पुलिस कर्मियों के कार्यों की गहन...

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरSun, 25 May 2025 05:32 PM
share Share
Follow Us on
सहरसा: थानों में प्रतिदिन होगी रोल कॉल-सह-समीक्षा बैठक

सिमरी बख्तियारपुर, एक प्रतिनिधि। जिले में कानून-व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने और अपराध नियंत्रण को प्रभावी रूप देने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक, सहरसा के निर्देशानुसार जिले के सभी पुलिस थानों में दैनिक रोल कॉल-सह-समीक्षा बैठक आयोजित की जा रही हैं। यह बैठकें सभी पुलिस अधिकारियों एवं कर्मियों की अनिवार्य उपस्थिति में आयोजित की जाती हैं। इस पहल के तहत हर दिन पुलिस कर्मियों के कार्यों की गहन समीक्षा की जाती है और प्रमुख बिंदुओं पर विशेष ध्यान दिया जाता है। इनमें लंबित कांडों की समीक्षा, गिरफ्तारी तथा वारंट/इश्तेहार/कुर्की के निष्पादन की स्थिति, नियमित पेट्रोलिंग की प्रगति, नवीनतम कानूनों व प्रावधानों की जानकारी और उनका अद्यतन तथा डिजिटल माध्यम से किए जा रहे अनुसंधान कार्यों की गुणवत्ता की जांच शामिल है।

पुलिस अधीक्षक का मानना है कि इन बैठकों के माध्यम से न केवल पुलिस बल की जवाबदेही और कार्यक्षमता बढ़ेगी, बल्कि आम नागरिकों में भी सुरक्षा की भावना सशक्त होगी। यह पहल जिले में कानून व्यवस्था को बेहतर बनाने, जनता के विश्वास को मजबूत करने और अपराधों पर प्रभावी अंकुश लगाने की दिशा में एक सार्थक कदम है। बख्तियारपुर थाना में थानाध्यक्ष अमरनाथ कुमार ने सभी पुलिस पदाधिकारी के साथ बैठक किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।