पहुंसी व कुआड़ी में पंचायत सरकार भवन निर्माण का रास्ता साफ
आपदा प्रबंधन मंत्री ने पंचायत सरकार भवन का मामला सुलझाया कुर्साकांटा, निज प्रतिनिधि आपदा प्रबंधन

आपदा प्रबंधन मंत्री ने पंचायत सरकार भवन का मामला सुलझाया कुर्साकांटा, निज प्रतिनिधि आपदा प्रबंधन मंत्री ने पंचायत सरकार भवन निर्माण में स्थल को लेकर चल रही आ रही बाधा को सुलझाने के लिए शनिवार को पहुंसी और कुआड़ी पहुंचे। आपदा मंत्री ने अपने सुझ बुझ, कौशल व सामाजिक समन्वय स्थापित कर दोनों जगहों पर पंचायत सरकार भवन निर्माण का मार्ग प्रशस्त किए। बताया गया कि पहुंसी में मुखिया एक खेल के मैदान में पंचायत सरकार भवन बनाने चाहते थे, लेकिन ग्रामीणों के द्वारा आपत्ति जताया गया था। ग्रामीणों का कहना था कि फिल्ड पर बच्चे खेलते हैं। ऐसे में मैदान पर पंचायत सरकार भवन बनाना उचित नहीं है।
पंचायत सरकार भवन के लिए बगल में कुछ दूर पर पंचायत सरकार भवन बनना चाहिए। इसके लिए जमीन भी उपलब्ध है। इसी बात को लेकर आपदा मंत्री पहुंसी पहुंच कर लोगों से समन्वय स्थापित कर फिल्ड से इतर बगल में ही पंचायत सरकार भवन बनाने के लिए सहमति बनाए। वहीं कुआड़ी में भी पंचायत सरकार भवन बनाने में आ रही बाधा को दूर कर मार्ग प्रशस्त किए। मंत्री के इस पहल की लोगों ने सराहना की है। मौके पर पैक्स अध्यक्ष सुनिल सिंह, पैक्स अध्यक्ष रमण कुमार वर्मा, गरुदेव सिंह, मुखिया वीणा देवी, अरविन्द कुमार सिंह सहित दर्जनों लोग मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।