कोशिश करूंगी..; कन्नड़ बोलने से इनकार करने वाली SBI अधिकारी ने मांगी माफी, वीडियो वायरल
Hindi vs Kannada: कन्नड़ भाषा में बात न करने को लेकर सोशल मीडिया पर आलोचना का सामना कर रहीं एसबीआई बैंक मैनेजर ने नई वीडियो में माफी मांगी है। उन्होंने कहा कि वह आगे से कोशिश करेंगी कि कन्नड़ भाषा में बात कर पाएं।

भारतीय स्टेट बैंक की मैनेजर ने ग्राहक के साथ कन्नड़ भाषा में बात न करने के लिए माफी मांगी है। हाल ही में वायरल हुए एक वीडियो में मैनेजर एक ग्राहक के साथ बहस करती हुई नजर आ रही थी कि वह कन्नड़ भाषा में बात नहीं करेगी। इस वायरल वीडियो को लेकर सोशल मीडिया से सत्ता के गलियारों तक खूब तनातनी हुई थी। भाजपा सांसद तेजस्वी सूर्या और मुख्यमंत्री सिद्दारमैया ने भी मैनेजर की आलोचना की थी। अब मैनेजर का एक और वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह ग्राहक की भावनाओं को ठेस पहुंचाने के लिए कन्नड़ भाषा में माफी मांगती हुई नजर आ रही है।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में महिला मैनेजर कन्नड़ भाषा में कहती हुई नजर आ रही है कि मेरे व्यवहार की वजह से किसी की भावनाओं को ठेस पहुंची हो तो मैं उससे माफी मांगती हूं। आगे से में कन्नड़ भाषा में बात करने की कोशिश करूंगी। महिला की इन बातों पर उसके साथी उसकी सहायता करते हुए नजर आ रहे हैं।
आपको बता दें कि कन्नड बनाम हिंदी को लेकर हुए इस विवाद के बाद एसबीआई ने मैनेजर का तबादला कर दिया है। अब उसके बाद महिला का उसी दिन का माफी मांगने का वीडियो वायरल हो रहा है। सोशल मीडिया पर लोग इसे भी बड़ी तेजी के साथ शेयर कर रहे हैं। और अपने-अपने हिसाब से कमेंट भी कर रहे हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।