Ashok Leyland announces 1 bonus share after 14 year dividend approved company reported 1246 crore rupee profit 14 साल बाद फ्री शेयर देने का ऐलान, डिविडेंड भी बांटेगी कंपनी, 1246 करोड़ रुपये का हुआ है मुनाफा, Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Ashok Leyland announces 1 bonus share after 14 year dividend approved company reported 1246 crore rupee profit

14 साल बाद फ्री शेयर देने का ऐलान, डिविडेंड भी बांटेगी कंपनी, 1246 करोड़ रुपये का हुआ है मुनाफा

हिन्दुजा ग्रुप की कंपनी अशोक लीलैंड ने 14 साल बाद अपने निवेशकों को फ्री शेयर बांटने का ऐलान किया है। कंपनी ने 1:1 के रेशियो में बोनस शेयर देने की घोषणा की है। कंपनी निवेशकों को डिविडेंड भी बांटेगी।

Vishnu Soni लाइव हिन्दुस्तानFri, 23 May 2025 07:10 PM
share Share
Follow Us on
14 साल बाद फ्री शेयर देने का ऐलान, डिविडेंड भी बांटेगी कंपनी, 1246 करोड़ रुपये का हुआ है मुनाफा

अशोक लीलैंड ने शुक्रवार को अपने शेयरधारकों को बोनस शेयर देने और डिविडेंड बांटने का ऐलान किया है। कंपनी 14 साल बाद अपने निवेशकों को फ्री शेयर (बोनस शेयर) बांट रही है। हिन्दुजा ग्रुप की कंपनी अशोक लीलैंड ने 1:1 के रेशियो में बोनस शेयर देने की घोषणा की है। यानी, कंपनी 1 पर 1 शेयर फ्री देगी। कंपनी ने अभी बोनस शेयर की रिकॉर्ड डेट अनाउंस नहीं की है। इससे पहले, अशोक लीलैंड ने साल 2011 में 1:1 के रेशियो में बोनस शेयर दिए थे।

1246 करोड़ रुपये का मुनाफा
अशोक लीलैंड का मुनाफा चौथी तिमाही में 38.4 पर्सेंट बढ़कर 1246 करोड़ रुपये रहा है। एक साल पहले की समान अवधि में कंपनी को 900 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था। 173 करोड़ रुपये के टैक्स क्रेडिट ने प्रॉफिटैबिलिटी को मजबूती दी है। अशोक लीलैंड का रेवेन्यू मार्च 2025 तिमाही में 5.7 पर्सेंट बढ़ा है। एक साल पहले की समान अवधि में कंपनी का रेवेन्यू 11906.7 करोड़ रुपये था। अशोक लीलैंड का इबिट्डा मार्च 2025 तिमाही में सालाना आधार पर 12.5 पर्सेंट बढ़कर 1,791 करोड़ रुपये रहा है। वहीं, कंपनी का इबिट्डा मार्जिन 90 बेसिस प्वाइंट बढ़कर 15 पर्सेंट पहुंच गया है, जो कि एक साल पहले की समान अवधि में 14.1 पर्सेंट था।

ये भी पढ़ें:गोला-बारूद सप्लाई करने की बड़ी डील, अनिल अंबानी की कंपनी के शेयर बने रॉकेट

हर शेयर पर 4.25 रुपये का डिविडेंड
अशोक लीलैंड के बोर्ड ने वित्त वर्ष 2025 के लिए अपने शेयरधारकों को हर शेयर पर 4.25 रुपये का डिविडेंड देना मंजूर किया है। कंपनी डिविडेंड पेमेंट पर कुल 1248 करोड़ रुपये खर्च करेगी। अगर पूरे वित्त वर्ष 2025 के नतीजों की बात करें तो कंपनी का टैक्स भुगतान के बाद मुनाफा 26 पर्सेंट बढ़कर 3303 करोड़ रुपये रहा है। वित्त वर्ष 2024 में कंपनी को 2618 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था। अशोक लीलैंड के शेयर शुक्रवार 23 मई 2025 को बीएसई में 239.60 रुपये पर बंद हुए हैं। पिछले पांच साल में कंपनी के शेयरों में 445 पर्सेंट से अधिक की तेजी देखने को मिली है।

जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।