reliance home finance share decline from 107 rs to 3 rs gain 10 percent after result lic anil ambani stake ₹3 के शेयर वाली कंपनी का कम हुआ घाटा, 10% उछला भाव, LIC की है बड़ी हिस्सेदारी, Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़reliance home finance share decline from 107 rs to 3 rs gain 10 percent after result lic anil ambani stake

₹3 के शेयर वाली कंपनी का कम हुआ घाटा, 10% उछला भाव, LIC की है बड़ी हिस्सेदारी

सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन यह शेयर करीब 10 फीसदी उछाल के साथ 3.64 रुपये पर बंद हुआ। यह तेजी ऐसे समय में आई जब रिलायंस होम फाइनेंस ने मार्च तिमाही के नतीजे जारी किए हैं।

Deepak Kumar लाइव हिन्दुस्तानFri, 23 May 2025 04:13 PM
share Share
Follow Us on
₹3 के शेयर वाली कंपनी का कम हुआ घाटा, 10% उछला भाव, LIC की है बड़ी हिस्सेदारी

Reliance Home Finance share: बीते कुछ साल में अनिल अंबानी की कई ऐसी कंपनियां हैं जिनके शेयर बुरी तरह टूट गए हैं। इनमें से एक कंपनी रिलायंस होम फाइनेंस भी है। रिलायंस होम फाइनेंस के शेयर की बात हम इसलिए कर रहे हैं क्योंकि इसमें शुक्रवार को अचानक से तूफानी तेजी देखी गई है। सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन यह शेयर करीब 10 फीसदी उछाल के साथ 3.64 रुपये पर बंद हुआ। सितंबर 2024 में इस शेयर की कीमत 5.80 रुपये थी। यह शेयर के 52 हफ्ते का हाई है। वहीं, नवंबर 2024 में शेयर टूटकर 2.15 रुपये के निचले स्तर पर आ गया। यह शेयर के 52 हफ्ते का लो है। बता दें कि साल 2017 में इस शेयर की कीमत 107 रुपये पर थी। इस लिहाज से शेयर 99 फीसदी तक टूट चुका है। इस शेयर की कीमत 3 रुपये से नीचे भी जा चुकी है।

कंपनी ने जारी किए हैं नतीजे

रिलायंस होम फाइनेंस ने मार्च तिमाही के नतीजे जारी किए हैं। कंपनी का नेट लॉस मार्च 2025 को समाप्त तिमाही में 0.69 करोड़ रुपये रहा, जबकि मार्च 2024 को समाप्त पिछली तिमाही में यह 6.75 करोड़ रुपये था। इस लिहाज से कंपनी का घाटा कम हुआ है। पूरे वर्ष के लिए मार्च 2025 को समाप्त वर्ष में नेट प्रॉफिट 24.17 करोड़ रुपये रहा, जबकि मार्च 2024 को समाप्त पिछले वर्ष में नेट लॉस 3.55 करोड़ रुपये था। मार्च 2025 को समाप्त वर्ष में बिक्री 64.52% घटकर 0.22 करोड़ रुपये रह गई, जबकि मार्च 2024 को समाप्त पिछले वर्ष में बिक्री 0.62 करोड़ रुपये थी।

अनिल अंबानी हैं प्रमोटर

रिलायंस होम फाइनेंस के प्रमोटर्स की बात करें तो अनिल अंबानी का परिवार है। हालांकि, इनके पास हिस्सेदारी मामूली 0.12 फीसदी है। इस कंपनी में एलआईसी की हिस्सेदारी भी है। बतौर पब्लिक शेयरहोल्डर एलआईसी के पास 74,86,599 शेयर हैं। यह 1.54 फीसदी हिस्सेदारी के बराबर है।

जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।