Election Commission Allows Voter ID Distribution Near Polling Stations मतदान केंद्र से सौ मीटर दूरी पर लगेंगे राजनीतिक दलों के बूथ, Delhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsElection Commission Allows Voter ID Distribution Near Polling Stations

मतदान केंद्र से सौ मीटर दूरी पर लगेंगे राजनीतिक दलों के बूथ

निर्वाचन आयोग ने राजनीतिक दलों और उम्मीदवारों को मतदान केंद्रों के प्रवेश द्वार से 100 मीटर की दूरी पर अनौपचारिक मतदाता पहचान पर्चियां बांटने की अनुमति दी है। यह कदम मतदान के दिन बेहतर प्रबंधन...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 23 May 2025 09:22 PM
share Share
Follow Us on
मतदान केंद्र से सौ मीटर दूरी पर लगेंगे राजनीतिक दलों के बूथ

नई दिल्ली, एजेंसी। निर्वाचन आयोग ने राजनीतिक दलों और उम्मीदवारों को मतदान केंद्रों के प्रवेश द्वार से 100 मीटर की दूरी पर अनौपचारिक मतदाता पहचान पर्चियां बांटने के लिए बूथ स्थापित करने की अनुमति देने का शुक्रवार को फैसला लिया। आयोग ने मतदान के दिन बेहतर प्रबंधन सुनिश्चित करने के मकसद से यह कदम उठाया है। अभी तक, मतदान केंद्रों के प्रवेश द्वार से 200 मीटर की दूरी पर पर्चियां बांटने के लिए बूथ स्थापित करने की इजाजत थी। मतदाताओं की मदद के लिए एक और कदम उठाते हुए निर्वाचन आयोग ने मतदान केंद्रों के बाहर मोबाइल फोन जमा करने के वास्ते विभिन्न काउंटर स्थापित करने का निर्णय लिया है।

आयोग ने कहा कि मतदान के दिन मतदान केंद्र के चारों ओर 100 मीटर की परिधि में चुनाव प्रचार की अनुमति नहीं होगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।