Car Collision on Bijnor-Badaun Highway Claims Young Man s Life Brother Injured गजरौल में कार की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत, भाई घायल, Amroha Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsAmroha NewsCar Collision on Bijnor-Badaun Highway Claims Young Man s Life Brother Injured

गजरौल में कार की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत, भाई घायल

Amroha News - बिजनौर-बदायूं स्टेट हाईवे पर एक कार ने बाइक को टक्कर मार दी, जिससे 22 वर्षीय राजकुमार की मौत हो गई और उसका भाई विशाल गंभीर रूप से घायल हो गया। दोनों भाई उत्तराखंड में मजदूरी कर रहे थे और घर लौट रहे...

Newswrap हिन्दुस्तान, अमरोहाSat, 24 May 2025 05:27 AM
share Share
Follow Us on
गजरौल में कार की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत, भाई घायल

बिजनौर-बदायूं स्टेट हाईवे पर गुरुवार देर रात कार की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत हो गई जबकि उसका भाई घायल हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। जमा हुई भीड़ ने घायल को निजी अस्पताल में भर्ती कराया। सूचना पर मृतक के परिजन भी मौके पर पहुंच गए। जानकारी के अनुसार हसनपुर कोतवाली क्षेत्र के गांव कालाखेडा निवासी 22 वर्षीय राजकुमार व उसका भाई विशाल उत्तराखंड के कोटद्वार में मजदूरी करते थे। दोनों गुरुवार रात बाइक से अपने घर वापस आ रहे थे। इसी दौरान मंडी धनौरा मार्ग पर गांव अहरौला तेजवन के पास पीछे से आई तेज गति कार ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी।

हादसे में बाइक सवार राजकुमार की मौके पर मौत हो गई जबकि उसका भाई विशाल गंभीर घायल हो गया। हादसे के बाद जमा हुई भीड़ ने घायल को निजी अस्पताल में भर्ती कराया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने राजकुमार के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। उधर, चिकित्सक ने विशाल की हालत गंभीर देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया। प्रभारी निरीक्षक अखिलेश प्रधान ने कार को कब्जे में लेने व तहरीर मिलने पर आगे जांच एवं कार्रवाई करने की बात कही।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।