UP Top News Today: मदरसों में अब बिना आधार के प्रवेश नहीं, 500 गांवों में ब्लैकआउट के लिए एक्सईएन सस्पेंड
उत्तर प्रदेश के दीनी मदरसों में अब बिना आधार के प्रवेश नहीं मिलेगा। दाखिले के समय बच्चों संग अभिभावकों का आधार कार्ड भी लगेगा। उधर, यूपी पावर ट्रांसमिशन कारपोरेशन के प्रबंध निदेशक डॉ. रुपेश कुमार ने बरेली में 132 केवी ट्रांसमिशन के एसई, एक्सईएन को कार्य में लापरवाही बरतने पर निलंबित किया है।

UP Top News Today 24 May 2025: उत्तर प्रदेश के दीनी मदरसों में अब बिना आधार के प्रवेश नहीं मिलेगा। दाखिले के समय बच्चों संग अभिभावकों का आधार कार्ड भी लगेगा। अभिभावकों से शपथ पत्र भी लिया जाएगा जिसमें लिखा होगा कि अपनी मर्जी से बच्चे का प्रवेश मदरसे में करा रहे हैं। जमीअत उलमा ए हिंद की ओर से इसे अनिवार्य किया गया है। जमीअत उलमा के सेंट्रल जोन की दो दिवसीय बैठक में दीनी मदरसों में सुधार पर चर्चा की गई। मदरसों की तालीमी निजाम (शिक्षा की व्यवस्था), आंतरिक व्यवस्था और प्रवेश प्रक्रिया में बदलाव पर भी मंथन किया गया। इसमें जमीअत उलमा के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना महमूद मदनी ने भी शिरकत की थी।
उधर, उत्तर प्रदेश पावर ट्रांसमिशन कारपोरेशन के प्रबंध निदेशक डॉ. रुपेश कुमार ने बरेली में 132 केवी ट्रांसमिशन के एसई, एक्सईएन को कार्य में लापरवाही बरतने पर निलंबित किया है। दोनों ही अधिकारियों को निलंबन अवधि में मुख्य अभियंता ट्रांसमिशन मध्य लखनऊ से संबद्ध किया है। 22 अप्रैल को 132 केवी ट्रांसमिशन नवाबगंज में लगे दोनों 40 एमवीए के ट्रांसफार्मर क्षतिग्रस्त हो गए थे। इस कारण इस ट्रांसमिशन से आपूर्ति होने वाले 500 गांवों में 30 घंटे ब्लैक आउट हुआ था। इसमें एक 40 एमवीए का ट्रांसफार्मर नौ अप्रैल को जबकि दूसरा 22 अप्रैल की शाम 3:10 बजे क्षतिग्रस्त हुआ था। ट्रांसमिशन कारपोरेशन के एमडी ने इस मामले में 132 नवाबगंज ट्रांसमिशन के अधिशासी अभियंता (एक्सईएन) नरेश कुमार, अधीक्षण अभियंता (एसई) पूरनचंद्र को लापरवाही बरतने पर निलंबित किया है।
पढ़ें यूपी की टॉप न्यूज
यूपी में सुबह-सुबह एनकाउंटर, गोली लगने के बाद तस्कर साहब अंसारी गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में सुबह-सुबह एनकाउंटर हुआ है। गोली लगने के बाद पुलिस पशु तस्कर साहब अंसारी को गिरफ्तार कर लिया। साहब के साथी मौका मिलते ही उसे छोड़कर फरार हो गए। जबकि पैर में गोली लगने के चलते साहब अंसारी लड़खड़ाकर जमीन पर गिर गया था।
पूरी खबर यहां पढ़ें: यूपी में सुबह-सुबह एनकाउंटर, गोली लगने के बाद तस्कर साहब अंसारी गिरफ्तार
जहां चल रहा था सेक्स रैकेट, पकड़ी गईं कॉल गर्ल और ग्राहक; वो घर अमीन का निकला
बरेली में मिनी बाईपास पर जिस घर में स्पा की आड़ में सेक्स रैकेट संचालित हो रहा था, वह अमीन मनोज यादव का है। पुलिस ने मुकदमे में भी नामजद करे वांछित किया है और गिरफ्तारी की कोशिश चल रही है। रविवार को इज्जतनगर पुलिस ने मिनी बाईपास पर इस तीन मंजिला मकान में चल रहे सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया था।
पूरी खबर यहां पढ़ें: जहां चल रहा था सेक्स रैकेट, पकड़ी गईं कॉल गर्ल और ग्राहक; वो घर अमीन का निकला
कुत्ते के काटने से मौत पर 3.10 लाख जुर्माना, मृतक की पत्नी ने लड़ी लंबी लड़ाई
शामली में आवारा कुत्ते के काटने से व्यक्ति की मौत के मामले में जिला उपभोक्ता फोरम ने कांधला नगर पालिका प्रशासन की लापरवाही मानते हुए ईओ पर 3.10 लाख रुपये का अर्थदंड लगाया है। इसमें दो लाख रुपये मानसिक क्षति और दस हजार रुपये वाद खर्च के लिए वादी मृतक की पत्नी को दिए जाने और एक लाख रुपये राजकीय कोष में जमा करने के आदेश दिए है।
पूरी खबर यहां पढ़ें: कुत्ते के काटने से मौत पर 3.10 लाख जुर्माना, मृतक की पत्नी ने लड़ी लंबी लड़ाई
कौन है राजा कोलंदर? पढ़ें 14 कत्ल और इंसानी खोपड़ी का रस पीने का सच
राजा लोकंदर, आंदोलन, अदालत और जमानत। यदि कोई शख्स अपना और अपने बच्चों के लिए ऐसे नामों का चुनाव करे तो इसमें कोई खास बात नहीं। हर किसी को अपनी पसंद से अपना या अपनी संतानों का नाम रखने का अधिकार है। लेकिन इन सबमें पहले नाम राजा लोकंदर की जिंदगी की कहानी कुछ ऐसी है जिसे सुनकर कोई भी दंग रह जाएगा।
पूरी खबर यहां पढ़ें: कौन है राजा कोलंदर? पढ़ें 14 कत्ल और इंसानी खोपड़ी का रस पीने का सच
UP Weather: यूपी में मौसम की उथल-पुथल जारी, 61 जिलों में फिर आंधी-बारिश का अलर्ट
यूपी में मौसम की उथल-पुथल जारी है। आज भी गरज-चमक और तेज हवाओं के साथ बारिश हो सकती है। मौसम विज्ञानियों के मुताबिक प्रदेश के 61 जिलों में बारिश के आसार हैं। अगले 5 दिन यानी 29 मई तक मौसम ऐसा ही बना रह सकता है। इस दौरान 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से झोंकेदार हवाएं चल सकती हैं।
पूरी खबर यहां पढ़ें: यूपी में मौसम की उथल-पुथल जारी, 61 जिलों में फिर आंधी-बारिश का अलर्ट
जो दुनिया में हैं ही नहीं उसके नाम बनवा दी बीमा पॉलिसी, क्लेम में खुल गई पोल
प्रयागराज में मर चुके शख्स के नाम फर्जी तरीके से इंश्योरेंस पॉलिसी लेकर क्लेम करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया गया है। सिविल लाइंस पुलिस, एसओजी नगर और सर्विलांस सेल की संयुक्त टीम ने मुखबिर की सूचना पर गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया। पकड़े गए चारों लोग एक ही परिवार के सदस्य हैं। उन्होंने अपने भाई की पत्नी खुशबू विश्वकर्मा को जीवित दिखाकर उनकी जगह पर दूसरी महिला को खड़ा कर फर्जी ढंग से इश्योरेंस पॉलिसी कराई थी।
पूरी खबर यहां पढ़ें: जो दुनिया में हैं ही नहीं उसके नाम बनवा दी बीमा पॉलिसी, क्लेम में खुल गई पोल
दीवार फांद ससुराल में घुसा दामाद, पत्नी समेत पूरे परिवार को जिंदा जलाने की कोशिश
पत्नी से विवाद के चलते दामाद ने आधी रात के बाद घर में आग लगाकर ससुराल वालों को जिंदा जलाने की कोशिश की। गनीमत रही कि उस रात पूरा परिवार रिश्तेदारी में गया था, जिसके चलते बड़ा हादसा टल गया। सीसीटीवी से घटना की पोल खुलने के बाद आरोपी दामाद के खिलाफ थाना सुभाषनगर में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।
पूरी खबर यहां पढ़ें: दीवार फांद ससुराल में घुसा दामाद, पत्नी समेत पूरे परिवार को जिंदा जलाने की कोशिश
यूपी के इस चिड़ियाघर में बर्ड फ्लू का खतरा बढ़ा, अब विदेशी पक्षी काकाटेल की मौत
गोरखपुर चिड़ियाघर में बर्ड फ्लू का खतरा बढ़ने लगा है। शुक्रवार को आठ वन्य जीवों में बर्ड फ्लू की पुष्टि हुई। पॉजिटिव रिपोर्ट मिलने से कुछ घंटे पहले विदेशी पक्षी काकाटेल की भी मौत हो गई। सुबह आई जांच रिपोर्ट में तीन कौओं में बर्ड फ्लू की पुष्टि हुई जबकि शाम को काकाटेल के अलावा बाघिन मैलानी, हिमालय गिद्ध और तेंदुआ के दो शावकों के नमूने पॉजिटिव मिले हैं।
पूरी खबर यहां पढ़ें: यूपी के इस चिड़ियाघर में बर्ड फ्लू का खतरा बढ़ा, अब विदेशी पक्षी काकाटेल की मौत
सब्जीवाले की नाक से गले तक भरी सिल्ट, पोस्टमार्टम में दम घुटने से मौत की पुष्टि
बरेली में कबिस्तान के सामने सड़क किनारे पेड़ के नीचे सोए एक शख्स पर नगर निगम ठेकेदार के कर्मचारियों ने कचरे से भरी ट्रॉली पलट दी। ट्रॉली के कचरे के नीचे दबकर शख्स की मौत हो गई। मरने वाला सब्जी विक्रेता सुनील था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी सुनील की सिल्ट में दबकर दम घुटने से ही मौत की पुष्टि हुई है।
पूरी खबर यहां पढ़ें: सब्जीवाले की नाक से गले तक भरी सिल्ट, पोस्टमार्टम में दम घुटने से मौत की पुष्टि