प्राथमिक स्तर पर उत्कृष्ट विद्यालय स्थापित करने पर जोर
चम्पावत में प्राथमिक शिक्षा की गुणवत्ता बढ़ाने के लिए राज्य सरकार उत्कृष्ट विद्यालयों की स्थापना कर रही है। डीएम नवनीत पांडे की अध्यक्षता में बैठक में बताया गया कि चयनित विद्यालयों में आधुनिक...

चम्पावत। जिले में प्राथमिक शिक्षा की गुणवत्ता को सुदृढ़ करने और छात्र-छात्राओं को आधुनिक तकनीकी एवं सुविधायुक्त वातावरण में शिक्षा प्रदान करने के उद्देश्य से राज्य सरकार की ओर से उत्कृष्ट विद्यालय (सेंटर फॉर एक्सीलेंस) स्थापित किए जाने की दिशा में ठोस पहल की जा रही है। जिसको लेकर जिला सभागार में डीएम नवनीत पांडे की अध्यक्षता में एक समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में मुख्य शिक्षा अधिकारी मेहरबान सिंह बिष्ट ने बताया कि योजना के तहत ऐसे विद्यालयों का चयन किया जाएगा, जो विभिन्न शैक्षिक, भौगोलिक एवं भौतिक संसाधनों से संबंधित मानकों पर खड़े उतरते हों। इनमें विद्यालय की अवस्थिति, आधारभूत संरचना, विद्युत कनेक्शन, तकनीकी उपकरणों की उपलब्धता, आंगनबाड़ी की निकटता, भूमि की उपलब्धता आदि प्रमुख बिंदु शामिल हैं।
इन उत्कृष्ट विद्यालयों में स्मार्ट क्लास, कंप्यूटर, पुस्तकालय, खेल मैदान, बालवाटिका जैसी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। साथ ही प्रति विद्यालय न्यूनतम चार शिक्षक अथवा आरटीई मानकों के अनुसार शिक्षकों की नियुक्ति सुनिश्चित की जाएगी। छात्रों की आवश्यकता का विशेष ध्यान रखा जाएगा। छात्रों के परिवहन सुविधा के लिए विशेष धनराशि प्रति बच्चा प्रति दिवस ₹100 रुपये की दर से दी जाएगी। बताया कि जनपद में 26 राजकीय प्राथमिक विद्यालय एवं 1 उच्च प्राथमिक विद्यालय को उत्कृष्ट विद्यालय के रूप में विकसित किया जाना प्रस्तावित है। डीएम ने विद्यालयों का निरीक्षण एवं विस्तृत सर्वेक्षण कर विस्तृत रिपोर्ट के आधार पर उत्कृष्ट विद्यालयों का चिन्हीकरण किए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि उत्कृष्ट विद्यालयों की स्थापना से वर्तमान में संचालित अन्य विद्यालयों के संचालन पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा, वे पूर्व की भांति सुचारु रूप से चलते रहेंगे। बैठक में सीडीओ संजय कुमार, एडीएम जयवर्धन शर्मा, एसडीएम अनुराग आर्य, अलकेश नौड़ियाल, जिला शिक्षा अधिकारी मान सिंह, प्रकाश सिंह जंगपांगी, बीडीओ अशोक अधिकारी, ईई लोनिवि एमसी पलड़िया, उप शिक्षा अधिकारी संजय भट्ट, कमल भट्ट एवं अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।