स्टेडियम का नाम वंदना कटारिया के नाम पर रखने के लिए एक जून से होगा जनआंदोलन
हरिद्वार, संवाददाता। अंतर्राष्ट्रीय महिला हॉकी खिलाड़ी वंदना कटारिया के नाम पर रोशनाबाद में स्थित हॉकी स्टेडियम का नाम बदलने का मामला तूल पकड़ गया है।

अंतर्राष्ट्रीय महिला हॉकी खिलाड़ी वंदना कटारिया के नाम पर स्टेडियम का नाम बदलने का मामला तूल पकड़ गया है। शनिवार को वंदना कटारिया के भाई राजबीर सिंह ने एक जून को डीएम कार्यालय रोशनाबाद पर आंदोलन की घोषणा की। रोशनाबाद निवास पर वंदना कटारिया के भाई राजबीर सिंह ने समाज के लोगों के साथ बैठक की। कहा गया कि एक मंच पर आकर स्टेडियम का नाम यथावत रखने के लिए लड़ाई लड़ी जाएगी। इस दौरान डीएम के माध्यम से मुख्यमंत्री और राज्यपाल को ज्ञापन भेजा जाएगा। बैठक में आंदोलन को लेकर पांच सदस्यीय कमेटी बनाई गई। कहा गया कि अगर शासन प्रशासन ने अपना निर्णय वापस नहीं लिया तो कार्यक्रम में अनशन की घोषणा की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।