Midnight Raids on Illegal Mining Near Yamuna River SDM Kumar Satyam Leads Operation इटावा मं अवैध खनन में जेसीबी व ट्रैक्टर ट्रॉली सीज, Etawah-auraiya Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsEtawah-auraiya NewsMidnight Raids on Illegal Mining Near Yamuna River SDM Kumar Satyam Leads Operation

इटावा मं अवैध खनन में जेसीबी व ट्रैक्टर ट्रॉली सीज

Etawah-auraiya News - मां ब्राह्मणी देवी मंदिर के पास यमुना नदी के किनारे आधी रात को अवैध मिट्टी खनन पर छापेमारी की गई। एसडीएम कुमार सत्यम के नेतृत्व में हुई इस कार्रवाई में कई ट्रैक्टर भाग गए, लेकिन एक जेसीबी और ट्रैक्टर...

Newswrap हिन्दुस्तान, इटावा औरैयाSat, 24 May 2025 11:27 PM
share Share
Follow Us on
इटावा मं अवैध खनन में जेसीबी व ट्रैक्टर ट्रॉली सीज

मां ब्राह्मणी देवी मंदिर के पास यमुना नदी किनारे आधी रात बीहड़ में जारी मिट्टी खनन पर एसडीएम कुमार सत्यम जीत के नेतृत्व में छापेमारी हुई। खनन माफिया ट्रैक्टरों ट्रॉली सहित भाग गए। एक जेसीबी और ट्रैक्टर ट्रॉली को पकड़ा गया। दोनों वाहनों को सीज कर दिया गया है। अवैध खनन में थाना में तैनात एक सिपाही पर गंभीर आरोप लगाए गए हैं। एसडीएम ने सटीक सूचना पर शुक्रवार रात एक बजे खनन अधिकारी प्रदीप कुमार, तहसीलदार दिलीप कुमार, राजस्व टीम और पुलिस फोर्स के साथ उक्त स्थान पर छापेमारी की तो उस दौरान कई ट्रैक्टर ट्रॉलियों व जेसीबी से खनन माफिया खनन कराने में लिप्त थे।

रात के सन्नाटे में फोर्स समीप आता देख माफिया अंधेरे और बीहड़ के रास्तों का फायदा उठाकर अधिकांश ट्रैक्टर नगला तौर, नगला रामसुन्दर और बहादुरपुरा गांव की ओर भाग निकले। मौके पर एक जेसीबी और ट्रैक्टर ट्रॉली हाथ आई।एसडीएम ने बताया कि माफिया और उसके गुर्गों की छानबीन कराई जा रही है। आरटीओ विभाग को रिपोर्ट भेजी गई है, खनन में लिप्त वाहनों पर अब तक दो लाख रुपये से अधिक का जुर्माना लगाया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।