साइबर अपराधी ने खाते में लगायी सेंध
रीगा के स्टेशन टोला निवासी वेद प्रकाश ने आवेदन देकर एफआईआर दर्ज कराई है। उन्होंने बताया कि उनके SBI खाते से फर्जी तरीके से 6424 रुपये निकाले गए। एक फोन कॉल के जरिए उन्हें बताया गया था कि उनके फसल...

रीगा। थाना क्षेत्र के स्टेशन टोला निवासी वेद प्रकाश ने आवेदन देकर एफआईआर दर्ज कराई है। इसमे उन्होंने बताया है कि रीगा एसबीआई बैंक में हमारा खाता है जिसके खाता से फर्जी तरीके रुपये का निकासी कर लिया गया है। बताया कि मोबाइल पर एक फोन आया और बताया कि आपके फसल छतिपूर्ति के लिये अनुदान आया है, जिसमे डीबीटी के माध्यम से आपके खाता में भेजा जाएगा। उसी क्रम में फर्जी तरीके से मेरे खाते से तीन बार मे कुल 6424 रुपये की निकासी अवैध रूप से साइबर अपराधी द्वारा कर ली गई। जिसका ट्रांजेक्शन आईडी सहित थाना में आवेदन दिया गया है।
मामले को लेकर थानाध्यक्ष संजीव कुमार ने बताया कि प्राप्त आवेदन के आलोक में एफआईआर दर्ज कर अग्रिम करवाई की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।