खुले में रखे गए ट्रांसफार्मर, हादसे का आशंका
Santkabir-nagar News - बेलहर विकास खंड के कैथवलिया गांव में खुले में लगे ट्रांसफार्मर से हादसे का खतरा बना हुआ है। लोगों ने सुरक्षा जाली लगाने की मांग की है, क्योंकि ट्रांसफार्मर के आसपास हमेशा आवागमन रहता है। विद्युत विभाग...

बेलहर, हिन्दुस्तान संवाद। बेलहर विकास खंड क्षेत्र के कैथवलिया गांव मे खुले मे लगाए गए ट्रांसफार्मर से हादसे की आशंका बनी हुई है। इसके बाद भी कोई जिम्मेदार ध्यान नहीं दे रहा हैं। लोगों ने ट्रांसफार्मर के चारों ओर सुरक्षा जाली लगाने की मांग की है। कैथवलिया निवासी उमेश निषाद के घर के समाने मुख्य मार्ग के पचिम दिशा पर खुले मे ट्रांसफार्मर लगाया गया है। इस ट्रांसफॉर्मर के बगल मुख्य मार्ग पर हमेशा आना जाना लगा रहता है। लोगों को डर बना रहता है कहीं कोई हादसा न हो जाए। विद्युत विभाग की लापरवाही से लोगों को रोष व्याप्त है।
दो सौ केवीए के ट्रांसफार्मर को 2 फीट के ऊंचाई पर पोल के सहारे खुले में रख दिया गया है। विद्युत निगम इन ट्रांसफॉर्मर के रखरखाव के मानक की अनदेखी कर रहा है जिससे खतरे की आशंका बनी हुई है। इस स्थान पर कब कोई बड़ी दुर्घटना हो जाए कुछ कहा नहीं जा सकता जबकि 200 सौ से अधिक क्षमता के ट्रांसफार्मर प्लेटफार्म बनकर चारों तरफ कम से कम 4 फीट की ऊंचाई पर रखकर उसके चारों तरफ जाली लगाना जरूरी है जिससे कोई घटना न होने पाए। कैथवलिया निवासी उमेश निषाद, मुर्तजा खान, रामसूरत, कृपाशंकर, प्रमोद कुमार, गौरी शंकर यादव, अरशद, राजदेव, अनिल कुमार, राजकुमार, मुकेश कुमार, राधेश्याम आदि लोगों ने बताया कि दो साल पहले दोनों ट्रांसफार्मर एकाएक जल रहा था। गांव में अफरा तफरा का माहौल हो गया था। किसी तरह आग पर पर काबू पाया गया था। जब बिजली काटी तब जाकर गांव के लोग सुरक्षित हुई थे। खुले में लगे ट्रांसफार्मर को सुरक्षित करने की मांग की। इस संबंध में विद्युत निगम के एसडीओ आशीष कुमार मिश्रा ने बताया कि जहां पर ऐसी दिक्कत है वहां निरीक्षण करके उसे जल्द सुरक्षित कराया जाएगा। साथ में ही चारों तरफ जाली लगाई जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।