Significant Restructuring of Police in Sitamarhi 12 Officers Transferred for Improved Law and Order अनुसंधान इकाई व विधि व्यवस्था में किया फेर बदल, Sitamarhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsSitamarhi NewsSignificant Restructuring of Police in Sitamarhi 12 Officers Transferred for Improved Law and Order

अनुसंधान इकाई व विधि व्यवस्था में किया फेर बदल

सीतामढ़ी में एसपी अमित कुमार रंजन ने विधि-व्यवस्था को सुधारने के लिए 12 पुलिस अधिकारियों का तबादला किया है। इनमें 5 पुलिस अवर निरीक्षक और 7 सहायक अवर निरीक्षक शामिल हैं। सभी अधिकारियों को 24 घंटे के...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीतामढ़ीSun, 25 May 2025 03:05 AM
share Share
Follow Us on
अनुसंधान इकाई व विधि व्यवस्था में किया फेर बदल

सीतामढ़ी। जिले में विधि-व्यवस्था संधारण के लिए एसपी ने अनुसंधान ईकाइ और विधि व्यवस्था ईकाइ में बड़ा फेरबदल किया गया है। एसपी अमित कुमार रंजन ने जिले की विधि-व्यवस्था को दुरुस्त करने के उद्देश्य से 12 पुलिस अधिकारियों का तबादला किया है। इसमें पांच पुलिस अवर निरीक्षक और सात सहायक अवर निरीक्षक शामिल हैं। इन सभी अधिकारियों को 24 घंटे के भीतर अपने नए पदस्थापन स्थल पर योगदान देने का निर्देश दिया गया है। इसे जिले में अपराध नियंत्रण और पुलिसिंग को और मजबूत करने की दिशा में उठाया गया कदम माना जा रहा है। एसपी ने एक सप्ताह पूर्व निलंबित किए गए बेला थानाध्यक्ष कुमार प्रभाकर का निलंबन समाप्त करते हुए महिन्दवारा में थाने में अनुसंधान ईकाइ का जेएसआई बनाया है।

इसी तरह से पुनौरा थाने में पदस्थापित एसआई राहुल कुमार को महिन्दवारा थाने के अनुसंधान ईकाइ की जवाबदेही दी गई है। वहीं नगर थाने के एसआई अनिल कुमार सिंह नानपुर थाना का विधि-व्यवस्था, भुतही थाने के एसआई राज शेखर दीपु को पुनौरा थाना में अनुसंधान इकाई, पुलिस केन्द्र में तैनात एसआई भवानी कुमार को सोनबरसा थाना में अनुसंधान इकाई की जवाबदेही सौंपी गयी है। इसी तरह से महिन्दवारा थाने के सअनि संतोष कुमार को यातायात थाना अनुसंधान इकाई, सहियारा थाने के अनमोल मंडल को अनुसंधान ईकाइ से हटाकर सहियारा थाना में ही विधि-व्यवस्था, दिनदयाल उपाध्याय व संजय कुमार गुप्ता को परिहार अनुसंधान इकाई से हटाकर परिहार थाना में ही विधि-व्यवस्था, सुप्पी थाने के नवीन कुमार साह को अनुसंधान इकाई से सुप्पी थाना में ही विधि-व्यवस्था, मेजरगंज थाने के देवेंद्र कुमार को अनुसंधान इकाई से हटाकर मेजरगंज थाना में विधि-व्यवस्था और पुनौरा थाने के संजय कुमार अनुसंधान ईकाई से हटाकर पुनौरा में विधि व्यवस्था की जवाबदेही दी गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।