Nautapa Begins on May 25 A Celestial Event Signaling Intense Heat and Sun Worship आज से शुरू हो रहा नौतपा, रोहिणी नक्षत्र में प्रवेश कर सूर्य बरसाएंगे आग, Meerut Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMeerut NewsNautapa Begins on May 25 A Celestial Event Signaling Intense Heat and Sun Worship

आज से शुरू हो रहा नौतपा, रोहिणी नक्षत्र में प्रवेश कर सूर्य बरसाएंगे आग

Meerut News - मेरठ में हर साल मई के अंत में नौतपा की अद्भुत खगोलीय घटना शुरू होती है, जो 25 मई से 2 जून तक चलेगी। इस दौरान सूर्य की किरणें सीधी पड़ती हैं, जिससे तापमान बढ़ता है। इस समय सूर्य की उपासना से मानसिक बल...

Newswrap हिन्दुस्तान, मेरठSun, 25 May 2025 05:58 AM
share Share
Follow Us on
आज से शुरू हो रहा नौतपा, रोहिणी नक्षत्र में प्रवेश कर सूर्य बरसाएंगे आग

मेरठ। हर साल मई माह के अंत में जब सूर्यदेव रोहिणी नक्षत्र में प्रवेश करते हैं तो आकाशीय पटल पर अद्भुत खगोलीय घटना शुरू होती है, जिसे नौतपा कहा जाता है। इस बार नौतपा 25 मई से शुरू हो रहा है। दो जून तक धरती पर आग बरसेगी। ज्योतिषी गणना के अनुसार नौतपा रविवार सुबह 9.32 बजे से प्रारंभ हो जाएगा। इस दौरान शीतल जल का दान करना शुभ माना जाता है। ज्योतिषाचार्य विभोर इंदूसुत के अनुसार 15 दिन के लिए सूर्य रोहिणी नक्षत्र में गोचर करते हैं। खगोलीय दृष्टि से इन 15 दिनों के समय में पृथ्वी पर सूर्य की किरणें बिल्कुल सीधी पड़ती हैं, जिस कारण ये समय साल का सबसे गर्म और अधिक तापमान वाला होता है।

सूर्यदेव के रोहिणी नक्षत्र में संचार करने के इन 15 दिनों में विशेष रूप से शुरू के नौ दिनों को नौतपा कहा जाता है। 18 मई को अग्नि तत्व के ग्रहों का प्रवेश इस तरह से हुआ है कि तापमान और ज्यादा बढ़ेगा। ज्योतिष अन्वेषक अमित गुप्ता का कहना है पंचांग के अनुसार पहले समय में इन दिनों को तप साधना से जोड़ा जाता था। साधना में रहने से व्यक्ति एक जगह रहेगा और सूर्य की तेज किरणों से बचाव होगा। वास्तु दोष से भी नौतपा को जोड़ा जाता है ताकि नौ दिनों तक निर्माण कार्य बंद हो। इसकी समाप्ति तब होगी, जब सूर्य मृगशिरा नक्षत्र में प्रवेश करेंगे। सूर्य उपासना के श्रेष्ठ दिन ज्योतिषचार्या रुचि कपूर का कहना है स्कंद पुराण और ब्रह्मवैवर्त पुराण में नौतपा को सूर्य उपासना का श्रेष्ठ समय बताया गया है। मान्यता है इन दिनों सूर्य उपासना से मानसिक बल, यश, शांति की प्राप्ति होती है। इन दिनों तांबे के लौटे से रोजाना सुबह सूर्य को जल चढ़ाएं। जल में लाल चंदन, कुमकुम और लाल फूल डाल सकते हैं। इससे घर में सुख शांति बनी रहती है। स्वास्थ्य पर असर, करें बचाव नौतपा शरीर और स्वास्थ्य के लिए भी अलर्ट है। इस दौरान डिहाइड्रेशन, उल्टी, पेट खराब, चक्कर, थकान, जैसी समस्याएं आम हो जाती हैं। बाहर निकलते समय सिर ढकें, पानी खूब पीएं, नींबू पानी, लस्सी, छाछ, जूस और मौसमी फलों का सेवन करें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।