लोहियानगर प्लांट की कंपनी पर लगा 37.12 लाख का जुर्माना
Meerut News - हापुड़ रोड स्थित लोहियानगर कूड़ा निस्तारण प्लांट की कंपनी पर नगर आयुक्त सौरभ गंगवार ने 37 लाख 12 हजार 800 रुपये का जुर्माना लगाया है। कंपनी ने चेतावनी के बावजूद सही तरीके से कूड़ा निस्तारण नहीं किया।...

हापुड़ रोड स्थित लोहियानगर कूड़ा निस्तारण प्लांट की कंपनी पर नगर आयुक्त सौरभ गंगवार ने 37 लाख 12 हजार 800 रुपये का जुर्माना लगाया है। आरोप है कि चेतावनी के बावजूद कंपनी ने बैलेस्टिक सेपरेटर मशीन से सही ढंग से कूड़ा निस्तारण का काम नहीं किया। नगर आयुक्त ने बताया कि मेसर्स एनवॉयरन आर्गेनिक वर्क्स एण्ड सप्लायर्स की ओर से लोहिया नगर प्लान्ट के कूड़ा के निस्तारण में गंभीर लापरवाही बरती गई। चेतावनी के बावजूद कूड़ा निस्तारण का काम सही ढंग से नहीं किया गया। उन्होंने बताया कि फर्म की ओर से अक्टूबर- 2024 से अप्रैल-2025 तक सात माह के लिए 74 लाख 25 हजार 600 रुपये का बिल प्रस्तुत किया गया है।
परीक्षण उपरान्त जुर्माने के तहत 50 प्रतिशत का अर्थदण्ड लगाया गया है। इस तरह कंपनी पर 37 लाख 12 हजार 800 रुपये का जुर्माना लगाते हुए बिल से कटौती का निर्देश दिया गया है। फर्म मैसर्स एनवॉयरन आर्गेनिक वर्क्स एण्ड सप्लायर्स व नगर निगम बीच हुए अनुबन्ध को पूर्व में ही माह अप्रैल से निरस्त किया जा चुका है। अब लोहियानगर प्लान्ट के कूड़ा निस्तारण की के लिए नये सिरे से कार्रवाई प्रारंभ की गई है। ------------------------- फिर चार अवैध होर्डिंग को किया गया जब्त इसके अतिरिक्त शनिवार को शहर में अवैध होर्डिंग्स को हटाये जाने अभियान चलाया गया, जिसमें दिल्ली रोड, शॉपरिक्स मॉल के पास चार अवैध होर्डिंग्स को हटाया गया। नगर निगम ने शहर से अवैध होर्डिग्स को हटाये जाने के लिए अब लगातार अभियान चलाये जाएंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।