मशाल प्रतियोगिता में ग्रामीण बच्चों ने दिखाई प्रतिभा
कहलगांव, निज प्रतिनिधि। प्रखंड के सभी 16 संकुल में बिहार राज्य खेल प्रतिभा खोज मशाल

प्रखंड के सभी 16 संकुल में बिहार राज्य खेल प्रतिभा खोज मशाल प्रतियोगिता अंतर्गत तीन दिवसीय संकुल स्तरीय खेल प्रतियोगिता का समापन पुरस्कार वितरण के साथ शनिवार को हुआ। इस प्रतियोगिता के तहत कहलगांव के सभी 16 संकुल के अंर्तगत सभी स्कूल के बच्चों ने भाग लिया। प्रतियोगिता में चयनित छात्र खिलाड़ी, प्रखंड स्तर की प्रतियोगिता में भाग लेंगें। फिर प्रखंड स्तर पर चयनित खिलाड़ी छात्रों को जिलास्तरीय प्रतियोगिता के लिए तैयार किया जाएगा। जानकारी देते हुए प्रखंड शिक्षा पधाधिकरी नितेश्वर पांडे ने बताया कि सभी संकुल से रिपोर्ट अभी नहीं आई है। देर साम तक सभी रिपोर्ट को एकत्रित कर जिला भेजा जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।