Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsTragic Death of 5-Year-Old Girl Sunita Drowns in Ganga River in Bakharpur
गंगा के कछार में डूबकर बच्ची की मौत
पीरपैंती, निज प्रतिनिधि। प्रखंड के बाखरपुर दियारा के बघुवा टोला स्थित डोमघाट गंगा के कछार
Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरSun, 25 May 2025 05:52 AM

प्रखंड के बाखरपुर दियारा के बघुवा टोला स्थित डोमघाट गंगा के कछार में एक पांच वर्षीय बच्ची सुनीता की डूबने से मौत हो गई। उसके पिता सुभाष मंडल अपनी पत्नी के साथ अपने घाट स्थित बासा पर मक्का थ्रेसिंग करने गए थे। बच्ची भी साथ में ही थी। वे थ्रेसिंग कर रहे थे और बच्ची बगल में खेल रही थी तभी असंतुलित होकर गंगा के कछार में गिर गई। जिससे उसकी मौत हो गई। काफी काफी मशक्कत के बाद शव को निकाला गया। दूसरी तरफ घटना की सूचना मिलते ही बाख़रपुर थाना से अवर निरीक्षक गुलचरण पासवान पुलिस बलों के साथ पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम में भेज दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।