मजूदरी के रुपये मांगने पर मारपीट, पिस्टल तानी
Meerut News - मेरठ, संवाददाता लोहियानगर थाना क्षेत्र के ग्राम पीपलीखेड़ा निवासी शकील को मजदूरी के रुपये मांगने
Newswrap हिन्दुस्तान, मेरठSun, 25 May 2025 05:56 AM

लोहियानगर थाना क्षेत्र के ग्राम पीपलीखेड़ा निवासी शकील को मजदूरी के रुपये मांगने पर मारपीट कर पिस्टल तानी गई। फर्जी मुकदमे में फंसाने की धमकी दी गई। पीड़ित ने नदीम आदि के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। शकील ने बताया कि इस्लामबाद निवासी नदीम, नाजिम से मकान को लेकर बात हुई थी। काम शुरू होने के बाद थोड़ी रकम देते रहे। इस तरह करीब साढ़े तीन लाख रुपये एकत्र हो गए। मजदूरी के रुपये मांगने पर इंकार कर दिया। घर में बंद कर जान से मारने की नियत से पिस्टल तान दी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।