तीन हफ्ते में ही सामान्य से 181% ज्यादा बारिश
Meerut News - केरल में मानसून की दस्तक के बीच मेरठ में मई में सामान्य से 181 फीसदी अधिक बारिश हुई है। 2025 में यह बारिश 2012-2025 के बीच दूसरी सबसे अधिक है। 24 मई तक 80.9 मिमी बारिश दर्ज की गई, जबकि सामान्य स्तर...

केरल में मानसून की समय से पहले दस्तक के बीच बादलों ने मेरठ में भी मेहरबानी दिखाई है। मई के तीन हफ़्ते में मेरठ में सामान्य से 181 फीसदी अधिक बारिश हो चुकी है। इससे 2012-2025 तक के 14 वर्षों में मई 2025 दूसरी सर्वाधिक बारिश वाला महीना हो गया है। बाकी दिनों में और बारिश होने से यह रिकॉर्ड बदल भी सकते हैं। मौसम विभाग के अनुसार 24 मई तक मेरठ में 80.9 मिमी बारिश हो चुकी है जबकि पूरे मई महीने में सामान्य बारिश का स्तर 28.7 मिमी है। ऐसे में मेरठ में एक से 24 मई तक की अवधि में मेरठ में सामान्य से 181 फीसदी अधिक बारिश दर्ज हुई है।
2021 के बाद 2025 दूसरा सर्वाधिक बारिश वाला महीना हो गया है। 2021 में मेरठ में मई में 119 मिमी बारिश हुई थी जो 125 वर्षों का रिकॉर्ड है। वहीं 28 मई तक मेरठ सहित वेस्ट यूपी में प्री-मानसूनी गतिविधियों के जोर पकड़ने के आसार हैं। इस अवधि में आंधी और बारिश हो सकती है। शनिवार को मेरठ में दिन-रात का तापमान क्रमश: 35.7 एवं 25.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। शुक्रवार के सापेक्ष दिन-रात में 0.7 एवं 2.2 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी हुई। मेरठ का एक्यूआई 101 रिकॉर्ड हुआ जो मध्यम श्रेणी में है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।