Gorakhpur Police Arrests Animal Smuggler Anup Yadav in Encounter गोरखपुर में दूसरे दिन भी पैर में गोली मारकर पुलिस ने पकड़ा पशु तस्कर, Gorakhpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsGorakhpur NewsGorakhpur Police Arrests Animal Smuggler Anup Yadav in Encounter

गोरखपुर में दूसरे दिन भी पैर में गोली मारकर पुलिस ने पकड़ा पशु तस्कर

Gorakhpur News - गोरखपुर में पुलिस ने एक पशु तस्कर अनूप यादव को गिरफ्तार किया। वह बिहार के तस्करों के लिए स्थानीय हैंडलर के रूप में काम करता था। पुलिस ने उसे पकड़ने के दौरान जवाबी फायरिंग में पैर में गोली मारी। अनूप...

Newswrap हिन्दुस्तान, गोरखपुरSun, 25 May 2025 09:29 AM
share Share
Follow Us on
गोरखपुर में दूसरे दिन भी पैर में गोली मारकर पुलिस ने पकड़ा पशु तस्कर

गोरखपुर, वरिष्ठ संवाददाता। बिहार के पशु तस्करों को शहर से पशुओं को उठाने में मदद करने वाले एक तस्कर को रविवार की भोर में पुलिस ने मुठभेड़ में गिरफ्तार किया। पुलिस की घेराबंदी में फायरिंग कर भागने के प्रयास में जुटे तस्कर को पुलिस की जवाबी फायरिंग में पैर में गोली लगी है। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पकड़े गए पशु तस्कर की पहचान अनूप यादव के रूप में हुई है। यह गोरखपुर के गुलरिह थाना क्षेत्र के हरसेवकपुर का रहने वाला है और बिहार के पशु तस्कर के साथ मिलकर काम करता था। पूर्व के दो मुकदमों में शाहपुर से वांछित भी चल रहा था।

एसपी सिटी ने अभिनव त्यागी ने बताया कि शनिवार की रात में पुलिस की चेकिंग अभियान जारी थी इस बीच एक संदिग्ध युवक बाइक से आता दिखाई दिया। पुलिस ने उसे रोकने का इशारा किया तो वह भागने लगा। पीछा करने पर पुलिस टीम पर आरोपित ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी फायरिंग में उसके पैर में गोली लगी और वह बाइक सहित जमीन पर गिर पड़ा। पुलिस टीम ने उसे दबोच लिया। पैर में गोली लगने की वजह से उसे अस्पताल में भर्ती कराय गया। उसकी पहचान अनूप यादव के रूप में हुई। पता चला कि पशु तस्करों के लिए यह लोकल हैंडलर के रूप में काम करता था। शहर में पशुओं को उठाने की व्यवस्था करता था और बाइक से खुद पिकअप के आगे रहते हुए रास्ता बताता तथा पुलिस की चेकिंग आदि से उन्हें खबर करता था। एसपी सिटी ने बताया कि शनिवार की भोर में हुए मुठभेड़ में साहब अंसारी के साथ अनूप भी था लेकिन वह फरार हो गया था उसके बाद से ही उसकी तलाश चल रही थी। अनूप यादव पर कई मुकदमे दर्ज है, पूर्व के दो मुकदमों में शाहपुर थाने से वांछित था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।