Hindi NewsUttar-pradesh NewsGorakhpur NewsAssault Case Filed Against Seven in Chauri Chaura Victim Injured
सात लोगों पर मारपीट का केस दर्ज
Gorakhpur News - चौरीचौरा में सुगंध गुप्ता ने पुलिस को शिकायत दी कि उनके बेटे जयहिंद गुप्ता पर सात लोगों ने हमला किया। हमले में जयहिंद के हाथ, सिर और पीठ पर गंभीर चोटें आईं। पुलिस ने मारपीट और धमकी का मामला दर्ज कर...
Newswrap हिन्दुस्तान, गोरखपुरSun, 25 May 2025 03:23 PM

चौरीचौरा, हिन्दुस्तान संवाद। चौरीचौरा थानाक्षेत्र के गौनर बिशनपुरा बाबू निवासिनी सुगंध गुप्ता ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उनका पुत्र जयहिंद गुप्ता अपने दोस्त के साथ घूमने जा रहा था। उसी दौरान प्रिंस चतुर्वेदी, विकास चतुर्वेदी, शिवम, रोशन, सूरज और दो अज्ञात व्यक्ति उनके पुत्र को मारने लगे। जिससे उसके हाथ, सिर और पीठ पर गंभीर चोटें आईं हैं। वह किसी तरह से जान बचाकर भागा तो सभी लोग गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दिए। पुलिस ने सात लोगों के खिलाफ मारपीट व धमकी का केस दर्ज कर जांच कर रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।