Promoting Adventure Tourism Minister s Trek to Budha Bharsar for Development Plans बूढा भरसार पैदल मार्ग बनेगा ट्रैक ऑफ द ईयर, Pauri Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsPauri NewsPromoting Adventure Tourism Minister s Trek to Budha Bharsar for Development Plans

बूढा भरसार पैदल मार्ग बनेगा ट्रैक ऑफ द ईयर

-कैबिनेट मंत्री डा. धन सिंह ने की पांच किलोमीटर पैदल ट्रैंकिंग प्रदेश में साहसिक पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए कैबिनेट मंत्री डा. धन सिंह रावत ने रविवा

Newswrap हिन्दुस्तान, पौड़ीSun, 25 May 2025 03:25 PM
share Share
Follow Us on
बूढा भरसार पैदल मार्ग बनेगा ट्रैक ऑफ द ईयर

प्रदेश में साहसिक पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए कैबिनेट मंत्री डा. धन सिंह रावत ने रविवार को अफसरों के साथ भरसार से बूढ़ा भरसार की पांच किलोमीटर पैदल यात्रा की। इस दौरान मंत्री ने जिलाधिकारी डा. आशीष चौहान, मुख्य विकास अधिकारी गिरीश गुणवंत सहित अन्य अफसरों के साथ ट्रैक और मंदिर क्षेत्र को विकसित करने की योजना पर चर्चा की। साथ ही उन्होंने मंदिर में पूजा अर्चना कर प्रदेश व देश की खुशहाली की कामना की। रविवार को पैदल यात्रा के दौरान डा.धन सिंह ने कहा कि इस ट्रैक को राज्य के ट्रैक ऑफ द ईयर के रूप में विकसित किया जाएगा।

इसके लिए शासन को प्रस्ताव भेजा जाएगा। बताया कि बूढ़ा भरसार क्षेत्र धार्मिक और पर्यटन दोनों दृष्टियों से महत्वपूर्ण है, जहां हर साल हजारों श्रद्धालु दर्शन के लिए पहुंचते हैं। कहा कि स्थानीय लोगों के साथ बैठक कर मंदिर और ट्रैक मार्ग के सुदृढ़ीकरण के लिए जल्द ही विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (डीपीआर) तैयार की जाएगी। इसके साथ ही क्षेत्र में धर्मशाला, पेयजल और अन्य बुनियादी सुविधाओं के विकास के लिए भी कार्य को प्राथमिकता दी जाएगी। कहा कि बूढ़ा भरसार जैसे स्थल हमारी धरोहर हैं, जो हमें हमारी संस्कृति से जोड़ती है। जब लोग इन पवित्र स्थलों तक पहुंचें, तो उन्हें सिर्फ एक यात्रा नहीं, बल्कि एक अनुभव, आत्मिक शांति, प्राकृतिक सौंदर्य और बेहतर सुविधाओं का संगम मिले। यही हमारी सरकार की प्रतिबद्धता है कि विकास वहां तक पहुंचे, जहां परंपराएं सांस लेती हैं और भविष्य मुस्कराता है। इस मौके पर डीएफओ स्वप्निल अनिरुद्ध, जिला पर्यटन विकास अधिकारी खुशाल सिंह नेगी, नायब तहसीलदार उपेन्द्र राणा, खण्ड विकास अधिकारी पाबों धूम सिंह, एसआई बीर सिंह पंवार सहित संपत सिंह रावत, नरेंद्र रावत, भाजपा मंडल अध्यक्ष विमल नेगी आदि शामिल रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।