Fear Grips Villagers in Kaljikhal Block Due to Ongoing Leopard Attacks on Livestock वन विभाग के अफसरों ने पशुपालकों से की मुलाकात, Pauri Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsPauri NewsFear Grips Villagers in Kaljikhal Block Due to Ongoing Leopard Attacks on Livestock

वन विभाग के अफसरों ने पशुपालकों से की मुलाकात

पौड़ी। कल्जीखाल ब्लाक के मनियारस्यूं के विभिन्न गांवों में पालतू पशुओं पर निरंतर हो रहे हमलों में गर्मीणों में दहशत का माहौल बना हुआ है। बीते 6 महीने

Newswrap हिन्दुस्तान, पौड़ीSun, 25 May 2025 03:22 PM
share Share
Follow Us on
वन विभाग के अफसरों ने पशुपालकों से की मुलाकात

कल्जीखाल ब्लॉक के मनियारस्यूं के विभिन्न गांवों में पालतू पशुओं पर निरंतर हो रहे हमलों में गर्मीणों में दहशत का माहौल बना हुआ है। बीते 6 महीने से पशुओं पर हो रहे लगातार हमलों से पशुपालक परेशान है। डीएम के निर्देश पर उप प्रभागीय वनाधिकारी ने वन विभाग के साथ प्रभावित गांवों का निरीक्षण किया। कल्जीखाल ब्लाक के धारी गांव में बीते गुरुवार की देर रात को गुलदार ने पशुपालक सोहनलाल की 14 बकरियों को निवाला बना लिया था। इससे पूर्व भी गुलदार ने क्षेत्र के कई गांवों में बकरियों का शिकार किया था। शनिवार को एसडीओ आईशा बिष्ट, वन क्षेत्राधिकारी दिनेश चंद्र नौटियाल सहित अन्य वनकर्मियों ने धारी गांव पहुंचकर पंचायत भवन में ग्रामीणों के साथ बैठक की।

इस दौरान टीम ने ग्रामीणों व पशुपालक सोहनलाल को बताया कि विभागीय टीम ने घटना स्थल की गहन जांच कर साक्ष्यों के आधार पर यह पुष्टि हुई कि यह हमला गुलदार द्वारा किया है। उन्होंने स्पष्ट किया कि सोहनलाल की बकरिया गुलदार ने ही मारी है। इस दौरान एसडीओ ने ग्रामीणों को वन्य जीवों से सावधान और सतर्क रहने को कहा। एसडीओ ने कहा कि पशुपालक सोहनलाल को वन्य जीव गुलदार से हुई क्षति की पूर्ति बजट उपलब्ध होने पर कर दिया जाएगा। वन क्षेत्राधिकारी दिनेश चंद्र नौटियाल ने कहा की वन्य जीवों की घटना तुरंत विभाग को दे। इस दौरान वन विभाग की टीम को ग्रामीणों ने बताया कि सोहनलाल की आजीविका एक मात्र पशुधन ही है। लगातार दो बार उसकी पशुधन की बड़ी क्षति होने से वह मानसिक रूप बहुत परेशान है। जिसको जल्द मुआवजा दिया जाना चाहिए। बैठक में सामाजिक कार्यकर्ता एवं पीएलवी जगमोहन डांगी, अशोक रावत, जसवीर रावत, महिला मंगल दल अध्यक्ष कविता देवी, पूर्व अध्यक्ष सरोज देवी, पूर्व वन पंचायत सरपंच मोहनलाल, दलवीर सिंह रावत, सोहन सिंह रावत, पापेंदर कुमार, हिमांशु नेगी आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।