मेडिकल कालेज के पीआईसीयू में गर्मी से रोगी परेशान
Deoria News - महर्षि देवरहा बाबा स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय के पीआईसीयू में रोगी गर्मी से परेशान हैं। यहां के एयर कंडीशनर खराब हैं और कॉलेज प्रशासन इस पर ध्यान नहीं दे रहा है। 1895 रोगियों ने ओपीडी में...

देवरिया, निज संवाददाता। महर्षि देवरहा बाबा स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय के पीआईसीयू में रोगी गर्मी से परेशान हैं। यहां की एसी खराब है। कालेज प्रशासन इसको लेकर गंभीर नहीं दिखाई दे रहा है। वहीं शनिवार को ओपीडी में कुल 1895 रोगियों ने पंजीकरण कराकर इलाज कराया। मेडिकल कालेज के पीआईसीयू को गंभीर रूप से बीमार बच्चों के इलाज के लिए जिला अस्पताल के समय बनाया गया था। इसमें एक माह और इससे ऊपर के बच्चे भर्ती किए जाते हैं। पीआईसीयू को एयरकंडीशंड व फूलप्रूफ बनाया गया है। जिससे बाहर से किसी प्रकार का इन्फेक्शन अंदर नहीं जा सके। कमरे को ठंडा रखने के लिए तीन एयरकंडीशनर लगाए गए हैं।
वही एक एयरकंडीशनर स्टॉफ के बैठने की जगह पर लगाया गया है। भीषण गर्मी और उमस भरे मौसम में यह चारों एयरकंडीशनर खराब हैं। इसमें दो एसी तो विगत वर्ष ही लगाए गए हैं। इनको कुछ दिन पूर्व ही सर्विस भी कराया गया। पर इससे कोई फर्क नहीं पड़ा। वार्ड में भर्ती रामपुर कारखाना से आए मोहित (11) को झटका आने पर एक दिन पूर्व परिजनों ने भर्ती कराया था। शनिवार को मोहित के अभिभावक गर्मी से परेशान बच्चे के लिए पंखा झलते रहे। एसी के चलते वेंटिलेशन कमरे में नहीं होने से उमस रही। इससे अभिभावक परेशान रहे। डुमरिया लाला की अंशु (11) का स्वास्थ्य विगड़ने पर परिजन भोर में पीआईसीयू में भर्ती कराया। अंशु उल्टी, दस्त और पेट दर्द से पीड़ित होकर आई थी। चिकित्सकों के इलाज के बाद स्वास्थ्य में सुधार है। पर गर्मी से अंशु व वार्ड में भर्ती अन्य रोगी परेशान रहे। पीआईसीयू के दोनो वार्डों को मिलाकर 15 बेड के सापेक्ष 13 रोगी भर्ती रहे। वहीं चिल्ड्रेन वार्ड को मिलाकर कुल 24 बच्चे एडमिट रहे। हड्डी रोग विभाग में लगी रही लंबी कतार मेडिकल कालेज की ओपीडी में सप्ताहांत के बावजूद काफी भीड़ रही। मेडिसीन व हड्डी रोग विभाग में सर्वाधिक लंबी कतार लगी रही। हड्डी रोग विभाग में कक्ष संख्या 21 में डॉ. अजय यादव रोगियों को देख रहे थे। यहां कक्ष के सामने से लेकर पीछे गैलरी तक रोगी लाइन में खड़े थे। कक्ष संख्या 19 में हालात कुछ ठीक रहे। यहां कक्ष के सामने से लेकर एक्सरे कक्ष तक ही कतार रही। अपने बच्चे के पैर दर्द का इलाज कराने पहुंचे अनिल मणि लाइन देखकर परेशान हो गए। फिर किसी तरह वह चिकित्सक से परामर्श लेकर बाहर निकले।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।